11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जाट बड़ौदा को बनाया जाए ग्राम पंचायत

गंगापुरसिटी . राजस्व गांव जाट बडौदा के लोगों ने शनिवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर प्रस्तावित ग्राम पंचायत डिबस्या के स्थान पर ग्राम जाट बड़ौदा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
gangapurcity news

जाट बड़ौदा को बनाया जाए ग्राम पंचायत

गंगापुरसिटी . राजस्व गांव जाट बडौदा के लोगों ने शनिवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर प्रस्तावित ग्राम पंचायत डिबस्या के स्थान पर ग्राम जाट बड़ौदा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है।


ज्ञापन में कहा है कि राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों का परिसीमन व पुर्नसीमांकन किया गया है। इसमें पंचायत समिति गंगापुरसिटी में डिबस्या को ग्राम पंचायत बनाना प्रस्तावित किया है, जो नियमानुसार गलत है। राजस्थान सरकार की अधिसूचना के बाद जिला कलक्टर की ओर से पंचायत पुनर्गठन के तहत प्रस्तावित ग्राम पंचायत डिबस्या को रखा है। ज्ञापन में बताया है कि जनसंख्या के लिहाज से जाट बडौदा 2315 के हिसाब से सबसे बड़ा राजस्व ग्राम है। ग्राम पंचायत राज विभाग की गाइडलाइन में सबसे अधिक आबादी की दृष्टि से सबसे बड़े गांव को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की बात है।

ज्ञापन में कहा है कि गांव में पंचायत भवन, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, पटवार भवन एवं किसान सेवा केंद्र आदि के लिए पर्याप्त भूमि है। भौगोलिक दृष्टि से भी जाट बड़ौदा अन्य गांवों के मध्य में है। ज्ञापन देने वालों में किशोरी माली पूर्व सरपंच, कजोड़ी देवी पूर्व सरपंच, रघुवीर सेकेट्री, बच्चू सिंह जाट, जगन माली, किशोरी पटेल, शतानंद माली, कैलाश शर्मा, गिर्राज सोनी, राजेंद्र सैनी, लाखन प्रजापत, लहरी प्रजापत, राम लाल बैरवा, पप्पू योगी, गिरधर जाट, रामसाय जाट, उपसरपंच रामराज माली एवं बत्ती लाल बैरवा आदि शामिल रहे।