
गंगापुरसिटी में पाई एवं प्रज्ञा एकेडमी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करौली जिले के दसवीं कक्षा के टॉपर अतिथियों के साथ व 14 वर्षीय 10 वीं के टॉपर को सम्मानित करते अतिथि।
गंगापुरसिटी. मंच से सम्मानित होती प्रतिभाएं। तालियों से गूंजता हॉल। अभिभावकों का हर्षित मन और गर्वित होती प्रतिभाएं। ये दृश्य शनिवार को गंगापुरसिटी के पार्थ रिसोर्ट में साकार हुए। मौका था करौली जिले के दसवीं कक्षा के टॉपर विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का। 'पाईÓ एवं प्रज्ञा एकेडमी के तत्वावधान में हुए 'प्रतिभा को सलामÓ कार्यक्रम में जिले के 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त 125 बेटा-बेटियों को सम्मानित किया गया।
करीब तीन घण्टे चले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व आयकर आयुक्त एलआर मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रकेश गुप्ता, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. तृप्ति बंसल, समाजसेवी शिवरतन अग्रवाल, लिटिल आइंस्टीन प्रिंसीपल रेखासिंह, दिव्या खण्डेलवाल, प्रबंध निदेशक जगदीश जैन, निदेशक देवेन्द्र भावसार व एकेडमी हैंड मुरली जांगिड़ ने संयुक्त रूप से बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। इस मौके पर 95 व इससे अधिक अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को स्पेशल अवार्ड से भी नवाजा गया।
निदेशक देवेन्द्र भावसार ने अतिथियों का स्वागत किया। बतौर सम्मान बच्चों को गिफ्ट, मेडल, प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर प्राध्यापिका नीलम, एकता, प्राध्यापक कपिल, भंवरसिंह हाड़ा, राजदीप जैमिनी सहित कई शिक्षक, अभिभावक, विभिन्न स्कूलों के निदेशक मौजूद थे। बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर बम्पर ड्रा भी खुला।
आग से बचाने वाले 9 फायर फाइटर सम्मानित
वाहन चालक ने भी निभाई फायरमैन की जिम्मेदारी
जयपुर . शहर में अग्निकांड के दौरान खुद की जान जोखिम में डाल लोगों को सुरक्षित निकालने और समय पर आग पर काबू पाने वाले फायरमैन का शनिवार को शहर में सम्मान हुआ। फायर एण्ड सिक्युरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएआई) की ओर से एक होटल में आयोजित समारोह में नगर निगम फायर शाखा के 9 फायरमैन व वाहन चालक को सम्मानित किया गया। एफएसएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.पी. डोमनिक, क्षेत्रीय निदेशक सुधीर माथुर दिल्ली से आए विशेषज्ञ रजनीश अग्रवाल ने अग्निकांड से बचने के संसाधन और उनका संचालन की जानकारी दी। नगर निगम उपायुक्त (फायर) शिप्रा शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश फुलवारी ने भी निगम के फायर फाइटर्स के बारे में बताया।
ये हुए सम्मानित
—राजेन्द्र मीणा, फायरमैन—19 जून को विज्ञान विहार, जगतपुरा में तीन मंजिला वेंटीलेशन डक्ट में गिरी महिला को बचाया।
—खैरातीलाल चांवला, फायरमैन—1 दिसम्बर,2017 को सुमेर नगर, मुहाना रोड पर कैटरिंग के गोदाम में लगी आग पर तत्काल काबू पाया। इससे वहां बड़ी संख्या में रखे गैस सिलेंडर आग की चपेट में आने से बचे।
—अमरसिंह मीणा, फायरमैन—27 सितम्बर,2017 को हीरापुरा, दो सौ फीट बायपास पर गाडिय़ों के गैराज में लगी आग पर उस स्थिति में काबू पाया, जब लगातार गैस सिलेण्डर फट रहे थे।
—राजू बुरडक, फायरमैन—15 जून,2017 को वैशाली नगर स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में उत्कृष्ट कार्य करते हुए 70 लाख रुपए जलने से बचाए।
—नंदकिशोर मीणा, ?लिडिंग फायरमैन—24 अक्टूबर,2017 को सिरसी रोड पर टैंट गोदाम में लगी आग पर तत्काल काबू पाया, जिससे कई लोगों की जान बची।
—दीपचंद, फायरमैन— 16 मई को उन्नति टावर, विद्याधर नगर में ?विकट स्थिति में खुद की जान जोखिम में डाल लोगों की जान बचाई।
—कुशलाराम सैनी, लिडिंग फायरमैन—16 जून,2016 को रेड फोर्ट होटल में कई लोगों की जान बचाई।
—हिमांशु कुमावत, फायरमैन— 12 अप्रेलल को क्रॉस रोड मॉल स्थित अस्पताल में आग के दौरान 10 लोगों को पहली मंजिल से नीचे उतारकर जान बचाई।
—अब्दुल मजिद, वाहन चालक— 27 दिसम्बर,2017 को टोंक रोड पर तीन मंजिला टैंट गोदाम में लगी आग के दौरान वाहन चालक की जिम्मेदारी के साथ फायरमैन का भी काम किया।
Published on:
24 Jun 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
