5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाली प्लाटो व रास्तों में जमा पानी, मच्छरों का प्रकोप

खाली प्लाटो व रास्तों में जमा पानी, मच्छरों का प्रकोप

2 min read
Google source verification
खाली प्लाटो व रास्तों में जमा पानी, मच्छरों का प्रकोप

सवाईमाधोपुर में पटेल नगर कॉलोनी में एक खाली प्लाट में जमा गंदा पानी।

सवाईमाधोपुर. शहर में बारिश के बाद कई कॉलोनियों में खाली प्लाटो में पानी जमा है। जल निकासी नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को कई बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना है। इसके बावजूद चिकित्सा विभाग व नगरपरिषद ने मच्छरों से निपटने के लिए अब तक कोई तैयारी नहीं की है।
शहर में मोहल्लो में रुके हुए पानी में मच्छर तेजी से पनपने लगे हैं। लेकिन चिकित्सा महकमे ने अभी तक कहीं कोई दवा का छिड़काव शुरू नहीं किया गया है। हालात यह है कि गंदगी और रुके हुए पानी के कारण बड़ी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं। खासतौर पर खाली पड़े प्लाट व गड््ढो में पानी रूका है। इसमें लार्वा बन रहा है और वह धीरे-धीरे मच्छरों का रूप ले रहा है।

यहां जमा है प्लाटो में पानी
मण्डी रोड पर पटेल नगर, अहरिंत कॉलोनी, ब्रह्पुरी, बाल मंदिर कॉलोनी, राजनगर, महावीर नगर, आलनपुर, साकेत नगर आदि कॉलोनियों में रोड पर गड््ढे व खाली प्लाटो में गंदा पानी भरा है। इससे डेंगू के मच्छर भी पनपना शुरू हो गया है।

शहर व गांवों में हालत खराब
जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हालात दिनों दिन खराब हो रहे हैं। घर-घर में लोग बीमार हैं। लोगों को समय पर इलाज नहीं मिलता है। ऐसे में बीमारी बढ़ जाती है व लोग ज्यादा परेशान होते है। बारिश के बाद जिले में मच्छरों का लार्वा मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे मलेरिया व डेंगू सहित मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा मण्डराने लगा है।

स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल
स्वास्थ्य विभाग हर साल बेहतर इंतजाम के दावे करता हैं। लेकिन सभी दावे गलत साबित होते हैं। हर साल सैकड़ों मरीज मौसमी बीमारियों के मिलते है तथा समय पर इलाज नहीं मिलने से कई लोगों की मौत भी हो जाती है।

ये बोले कॉलोनीवासी

बारिश के बाद खाली प्लाटो में पानी जमा है। इससे मच्छर पनप रहे है। कई प्रकार की बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना है। शिकायत के बावजूद भी समस्या जस तस बनी है।
राजेन्द्र शर्मा, कॉलोनीवासी, पटेल नगर

कॉलोनी में खाली प्लाट में मच्छर पनप रहे है। नालियां नहीं होने से पानी बहकर घर के बाहर आ रहा है। चिकित्सा विभाग व नगरपरिषद ने अब तक फोगिंग का कार्य शुरू नहीं कराया है। इससे परेशानी हो रही है।
गजेन्द्रपालङ्क्षसह, कॉलोनीवासी, पटेल नगर

..................
इनका कहना है
बारिश के बाद मच्छरों के लार्वा को देखते हुए दवा छिड़काव का कार्य शुरू कर दियाहै। जिन कॉलोनियों में मच्छरो का प्रकोप है, उनमें दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।
डॉ.तेजराम मीना, सीएमएचओ, सवाईमाधोपुर


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग