
बजरिया में वार्ड नं.14 में नाले में फैला कीचड़ व गंदगी।
लाखों के टेण्डर हुए, नालों की नहीं हुई सफाई
कागजों में सिमटी शहर के नालों की सफाई
सवाईमाधोपुर. नगरपरिषद प्रशासन की ओर से भले ही मानसून से पहले शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई करने के दावे किए जा रहे हो लेकिन हकीकत कुछ और है। इन दिनों मानसून सक्रिय है लेकिन नगरपरिषद प्रशासन ने अब तक शहर में बरसाती नालों सफाई की सफाई नहीं कराई है। नगरपरिषद व ठेकेदारों की ढिलाई के चलते शहर व बजरिया में नालों की सफाई कागजों में चल रही है।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर शहर, बजरिया आलनपुर, हाउसिंग बोर्ड में कुल 30 बड़े व छोटे नाले है। मानसून से पहले नगरपरिषद ने 21 जून को करीब 40 लाख रुपए के नाला सफाई कार्य के टेण्डर जारी किए थे, लेकिन इसके बाद एक या दो जगहों पर नाला सफाई कार्य हुआ। शेष नालों की सफाई कार्य नहीं हो सका। ठेकेदारों व नगरपरिषद प्रशासन की अनदेखी से नालों की सफाई महज कागजों में ही सिमट कर रह गई है। आलम ये है कि शहर के अधिकांश छोटे-बड़े नाले आज भी गंदगी से अटे पड़े है। इधर, बारिश के बाद बड़े नालों में जलभराव से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है।
गंदगी से लबालब भरा नाला
अधिवक्ता महेन्द्रकुमार वर्मा शाजिद, गिर्राज, दिशांत, मदनलाल, नत्थूलाल अध्यापक आदि ने बताया कि वार्ड नं.14 पूर्व विधायक अलाउद््दीन आजाद के निज आवास के पीछे स्थित नाला लबालब भरा है। इस बारे नाले में सफाई के लिए कई बार जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप दिए है लेकिन अभी तक नालों की सफाई नहीं हुई है।
परिषद की ओर से 21 जून को नालों की सफाई के टेण्डर जारी होने बाद तीन नालों की सफाई कराई गई। इनकी सफाई भी अधूरी छोड़ दी गई। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन चौराहे से मानटाउन क्लब, गणेश मंदिर से सब्जी मण्डी पोस्ट ऑफिस तक एवं शिव मंदिर के पीछे से लेकर प्रेम मंदिर सिनेमा तक ठेकेदारों ने नालों की सफाई कराई गई, लेकिन यहां भी एक साइड नालों की सफाई कराई, जबकि दूसरी तरफ नाले की सफाई नहीं कराई गई।
ये बोले अधिकारी....
नाले सफाई का कार्य चल रही है। कुछ जगहों पर सिंगल टेण्डर जारी होने से दिक्कत आ रही है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। जल्द ही सभी नालों की सफाई पूरी कराई जाएगी।
रविन्द्रङ्क्षसह यादव, आयुक्त, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर
सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
चौथ का बरवाड़ा. पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत रवांजना डूंगर में रविवार को पूर्व विधायक कैबिनेट मंत्री अशोक बैरवा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्वमंत्री को पेयजल समस्या, एकीकरण में बंद किए स्कूलों को पुन: खुलवाने, बिजली, पेंशन, नरेगा, खाद्य सुरक्षा में कटौती की समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष चतरसिंह राजावत, ओबीसी अध्यक्ष शंकर गुर्जर, रमेश बैरवा, पूर्व डायरेक्टर धुली लाल बैरवा, हंसराज बैरवा आदि मौजूद थे।
Updated on:
16 Jul 2018 07:31 pm
Published on:
16 Jul 2018 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
