27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेरी मिट्टी में मिल जांवा….

ईद मिलन समारोह में मशहूर कव्वाली और सूफी गायक साबरी ब्रदर्स टीम ने दी प्रस्तुतियां

less than 1 minute read
Google source verification
तेरी मिट्टी में मिल जांवा....

सवाईमाधोपुर.आलनपुर स्थित एक मैरिज पैलेस में आयोजित ईद मिलन समारोह में कव्वाली सुनाते गायक।

सवाईमाधोपुर. आलनपुर स्थित एक मैरिज पैलेस में रविवार रात को स्थानीय विधायक दानिश अबरार की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में स्थानीय कलाकारों के साथ ही मशहूर कव्वाली और सूफी गायक साबरी ब्रदर्स के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।
स्थानीय गायक कलाकार मनप्रीत ने तेरी मिट्टी में मिल जांवा देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद साबरी ब्रदर्स की टीम के कलाकारों ने फिल्म हीना का गाना देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए... प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग जमा दिया। उन्होंने फिल्म सिर्फ तुम का गाना एक मुलाकात जरूरी है सनम... परदेस फिल्म का गाना नहीं होना था नहीं होना था लेकिन हो गया, हो गया है मुझे प्यार गीत की प्रस्तुति देकर समारोह में मौजूद श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक चले कार्यक्रम में साबरी ब्रदर्स के अलावा कई कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर समारोह में पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीना,खंडार विधायक अशोक बैरवा, दानिश अबरार, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, प्रमुख व्यवसायी ओम अग्रवाल,पूर्व विधायक यास्मीन अबरार, नाजिश अबरार सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत में विधायक ने गायक कलाकारों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में मौजूद शहरवासियों का आभार जताया।
संगठन की मजबूती पर दिया जोर
सवाईमाधोपुर. जिला गौतम आश्रम ट्रस्ट परिसर में भाजयुमो के नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष अनूप गौतम ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की। वहीं वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य के साथ पार्टी से दिए गए कार्य को करने का निर्णय किया है। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गंगा शंकर गौतम, मंत्री हनुमान पंचारिया, प्रेमरा,अंजनी गौतम, हनुमान शर्मा आदि मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष का अभिनंदन किया।