21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डांडिया-गरबा पर कल थिरकेगा माधोपुर

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

sawaimadhopur

सवाईमाधोपुर. गुजरात का गरबा व बृज के डांडिया और मंच पर साकार होती राजस्थान की लोक संस्कृति। रंगीन रोशनी से दमकता ग्राउण्ड और विशाल एलईडी पर दृश्यांकन। परिवार सहित डांडिया करते सवाईमाधोपुरवासी। ये दृश्य 16 अक्टूबर को यहां आलनपुर रोड स्थित बंशी गार्डन में शाम 6.30 बजे से आयोजित डांडिया महोत्सव में साकार होंगे। यहां रविवार को हाउसिंग बोर्ड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में 45 से अधिक गु्रप्स ने डेमो किए।


कार्यक्रम संयोजिका सुनीता अग्रवाल ने बताया कि डेमो आरूषि, समीक्षा, दीव्या गोयल आदि ने तैयारियां कराई। डांडिया ग्राउण्ड में शामिल होने वाले सभी को डांडिया स्वयं लाने होंगे। खान-पान की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में शहर, बजरिया, हाउसिंग बोर्ड, मानटाउन सभी क्षेत्रों से सभी वर्गों के महिला, पुरुष, युवतियां व युवा नि:शुल्क पास से प्रवेश ले सकेंगे। सवाईमाधोपुर में 15 अक्टूबर को सुबह 10 से 12 बजे तक फ्री पास का वितरण किया जाएगा। एक पास से दो जने प्रवेश पा सकेंगे। महिला संगठन, सामाजिक संगठन भी कार्यक्रम में आ सकेंगे। कई प्रख्यात कलाकार मंच से प्रस्तुतियां देंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9414030866 व 6378796333 पर संपर्क किया जा सकता हैं। उत्सव संस्कार, किलकारी हॉस्पिटल, नवदीप सी.सै. स्कूल राजनगर, बालाजी ऑफसेट सहयोगी रहेंगे।

इन श्रेणियों में मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांसर मेल फीमेल, बेस्ट किड्स, बेस्ट फैमिली, बेस्ट हेयर स्टाइल, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट स्माइल व फेस ऑफ द डे के पुरस्कार मौके पर ही दिए जाएंगे। बंपर ड्रॉ में सभी भाग लें सकेंगे।

यहां मिलेंगे फ्री पास
राजस्थान पत्रिका कार्यालय, पुराने ट्रक यूनियन के पास, हाउसिंग बोर्ड स्थित लीलाधर गोयल न्यूल एजेंसी, राजनगर स्थित नवदीप सीनियर सैकण्डरी स्कूल व उत्सव संस्कार पुराने ट्रक यूनियन सर्किल से प्राप्त किए जा सकेंगे। पास केवल कपल को ही दिए जाएंगे।

डांडिया देखने उमड़े लोग
खण्डार. कस्बे में मां दुर्गा सेवा समिति की ओर से नवरात्र में हरे राम संकीर्तन एवं डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन से जुड़े रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि रामकुंवार मंदिर के पिछवाड़े में धार्मिक कार्यक्रम हो रहा है। इसमें शनिवार को संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने शिरकत की।
भजन संध्या आज
आयोजन से जुड़े पवन पटेल ने बताया कि सोमवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।