13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलारना चौड के स्कूल मैदान में हो रहा अतिक्रमण, लोगों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

मलारना चौड़ स्कूल मैदान से अतिक्रमण हटाया जाए

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

मलारना चौड स्कूल मैदान से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।

मलारना डूंगर/मलारना चौड़. मलारना चौड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सोमवार को सरपंच नाथूलाल कोली के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मण्डल अतिरिक्त जिला कलक्टर से मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गत दिनों एसडीएम के निर्देश पर सरकारी विद्यालय के खेल मैदान का सीमाज्ञान कर अतिक्रमण तो चिह्नित कर दिए गए, लेकिन अतिक्रमियों को नोटिस देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। एडीएम ने तहसीलदार मलारना डूंगर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बनवारी लाल मीना झेराला, कानजी मीना, घनश्याम पटेल, शम्भू मीना, सरपंच नाथू लाल कोली, धर्मराज मीना, रामदेव मीना, बुद्धराम मीना सहित मलारना चौड़ विकास मंच के सदस्य भी मौजूद रहे।

हटाया अतिक्रमण
सवाईमाधोपुर. नगर परिषद व पुलिसकर्मियों के सहयोग से सोमवार को बजरिया स्थित सब्जीमण्डी व मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाया गया। बजरिया में दोपहर 12 बजे बाद नगर परिषद दल ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। सब्जी मण्डी रोड से अतिक्रमण हटाने से सब्जी विक्रेता व अवैध ठेला संचालकों में हड़कंप मच गया। परिषद दस्ते के मय वाहनों के आने से पहले ही कुछ सब्जी विक्रेताओं ने ठेले हटाने शुरू कर दिए। आयुक्त सुरेन्द्रङ्क्षसह यादव ने बताया कि सोमवार को परिषद दल ने सब्जी मण्डी रोड व बजरिया में दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। दल ने सब्जी मण्डी, जामा मस्जिद होते हुए रेलवे सर्किल तक कार्रवाई की। इसके बाद फिर सब्जी मण्डी, पोस्ट ऑफिस, गौरव पथ होते हुए रेलवे सर्किल तक अतिक्रमण हटाया। परिषद टीम व पुलिसकर्मियों ने रास्ते में आ रहे तख्ते, बैंच, तिरपाल, ठेलों को हटाया। वहीं कुछ दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की। इस दौरान राजस्व अधिकारी पवन मथुरिया, सफाई निरीक्षक कमरूद््दीन, पुलिसकर्मी आदि मौजूद थे।


प्रबोधकों का वेतन समय पर दिलाने की मांग
सवाईमाधोपुर. राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रबोधकों ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को ज्ञापन सौंपकर प्रबोधकों की एसीपी लगाने व वेतन समय पर दिलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जिले के सभी प्रबोधकों का नौ वर्ष का कार्यकाल तीन अक्टूबर को पूरा हो गया है। सभी प्रबोधकों ने संबंधित बीईईओ कार्यालय में एसीपी फार्म भी जमा करा दिए है। प्रबोधकों ने वेतन समय पर दिलाने की मांग की।


ट्यूबवैलों की स्थिति देखने पहुंचे सरपंच
छाण. सुखवास में बढ़ती पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को सरपंच ने गांव पहुंचकर ट्यूबवैलों की स्थिति देखी। सरपंच रामकिशन चौधरी ने ग्रामीणों से बात कर पेयजल समस्या के समाधान को लेकर चर्चा की। उन्होंने दो दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को राजस्थान पत्रिका में 'सर्दियों में भी गर्मी जैसे हालातÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित की।


जिसके भरोसे था गांव वह ट्यूबवैल भी हुई खराब : जिस ट्यूबवैल से ग्रामीण प्यास बुझा रहे थे, वह भी रविवार रात खराब हो जाने से ग्रामीणों को पास के गांव अल्लापुर एवं पुरानी बस्ती के हैण्डपम्पों से पानी लाना पड़ रहा है। इससे लोगों को 1 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है।