सवाईमाधोपुर.भारत रत्न मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मंगलवार दोपहर रणथम्भौर पहुंचे। उनके साथ पत्नी अंजलि भी आई हैं। होटल पहुंचने पर यहां उनका फूलों से स्वागत किया गया।10 नवंबर को अंजलि का 55वां बर्थडे है। सचिन इस बार पत्नी का जन्मदिन रणथंभौर में ही सेलिब्रेट करेंगे। कपल तीन दिन तक यहां स्टे करेगा। दोनों दो दिन यहां टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठाएंगे।
शाम की शिफ्ट में रणथंभौर में करी टाइगर सफारी
सचिन तेंदुलकर सचिन अपने परिवार के साथ जयपुर से बाय रोड रणथंभौर पहुंचे है। पांच सितारा होटल सवाई विलास पहुंचने पर होटल मैनेजमेंट व जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम कपिल शर्मा ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।होटल पहुंचने पर तेंदुलकर फैमिली ने नाश्ता किया। वे शाम की शिफ्ट में रणथंभौर टाइगर सफारी करने गए उनका रणथंभौर के मुख्य जोन 1 से 5 में टाइगर सफारी करने का प्लान है। बुधवार सुबह या शाम की पारी में भी टाइगर सफारी करेंगे। इसके बाद 10 नवंबर को अंजलि तेंदुलकर का बथ.र्डे सेलीब्रेशन है। कपल तीन दिन रुकने के बाद वापस लौटेगा। इससे पहले मंगलवार को श्रभ्रमण के दौरान उन्हें जोन तीन में बाघों के दीदार हुए। बाघों की अठखेलियां देखकर वो रोमांचित हो उठे।
रणथंभौर में 3 दिन रुकेंगे
सचिन तेंदुलकर के साथ उनके पारिवारिक मित्र स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के मेंबर सुनील मेहता भी मौजूद रहेंगे। सचिन के दौरे को लेकर सोमवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। गौरतलब है कि डॉ. अंजलि तेंदुलकर 7 महीने पहले अपने दोस्तों के साथ रणथंभौर घूमने आई थीं। इस दौरान जोगी महल की विजिट भी की थी। उन्होंने टाइगर टी.120, टाइग्रेस टी.124 और टाइग्रेस सुल्ताना को देखा था।