16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज जारी होगा शहर का मास्टर प्लान, खुलेंगी शहर के विकास की राहें

सवाईमाधोपुर. नगर विकास न्यास के तत्वावधान में गुरुवार को शाम पांच बजे कलक्ट्रेट स्थित सभागार में शहर को 2035 तक के लिए मास्टर प्लान रिलीज किया जाएगा। नगर नियोजन विभाग कोटा व जयपुर के अधिकारी इसकी प्रस्तुति देंगे।

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

sawaimadhopur city

सवाईमाधोपुर. नगर विकास न्यास के तत्वावधान में गुरुवार को शाम पांच बजे कलक्ट्रेट स्थित सभागार में शहर को 2035 तक के लिए मास्टर प्लान रिलीज किया जाएगा। नगर नियोजन विभाग कोटा व जयपुर के अधिकारी इसकी प्रस्तुति देंगे।


2016 में ही समाप्त हो गया था मास्टर प्लान : जिले के लिए बनाए गए पूर्व के मास्टर प्लान की अवधि 2016 में ही समाप्त हो गई थी। इसके बाद ही शहर के बेहतर नियोजन के लिए बेहतर मास्टर प्लान की मांग की जा रही थी। ऐसे में करीब दो साल बाद अब नगर विकास न्यास की ओर से 2035 तक का मास्टर प्लान का निर्माण किया गया है।


30 दिन में प्रस्तुत करें आपत्तियां : कलक्ट्रेट सभागार में मास्टर प्लान रिलीज करने के बाद मास्टर प्लान के प्रारूप को अंतिम रूप देने से पूर्व नागरिकों से मास्टर प्लान के संबंध में आपत्तियां भी मांगी जाएंगी। लोग मास्टर प्लान के संबंध में तीस दिनों तक अपनी आपत्तियां नगर विकास न्यास जयपुर या कोटा में दर्ज करा सकते हैं।


कार्यालय से खरीद सकते हैं पुस्तिका : आमजन की सुविधा के मास्टर प्लान के संबंध में एक पुस्तिका भी तैयार की गई है। इसे लोग नगर विकास न्यास कार्यालय से खरीद सकते हैं साथ ही कार्यदिवस में मास्टर प्लान के प्रारूप की जानकारी यूआईटी से प्राप्त की जा सकती है।


यह होंगे लाभ : शहर के लिए नया मास्टर प्लान लागू होने से बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए मास्टर प्लान में जनसंख्या व नगरीय समस्याओं को सुनियोजित तरीके से समायोजन हो सकेगा और जिले में विकास की नई राहें खुलेंगी।

30 जून तक प्राप्त कर सकते है प्रमाण-पत्र
सवाईमाधोपुर.अनुकम्पा नियुक्त कनिष्ठ लिपिकों की 17 मई को आयोजित कम्प्यूटर टंकण परीक्षा का परिणाम 15 जून को घोषित कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर महेन्द्र लोढ़ा ने बताया कि कम्प्यूटर टंकण परीक्षा में रोल नम्बर एक अफराज खान पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा, रोल नम्बर दो अरविन्द कुमार बैरवा सामान्य अनुभाग, कलक्ट्रेट सवाई माधोपुर, रोल नम्बर तीन हेमन्त कुमार कांवट अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 2, रोल नम्बर चार ओमप्रकाश मीना जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, रोल नम्बर पांच पप्पू कुम्हार सामान्य अनुभाग, कलक्ट्रेट सवाई माधोपुर, रोल नम्बर आठ सोनू कुमार गुर्जर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर, रोल नम्बर नौ असरफ खान नगर परिषद सवाई माधोपुर एवं रोल नम्बर 13 प्रकाश अधीक्षण अभियन्ता जयपुर डिस्कॉम सवाई माधोपुर कम्प्यूटर टंकण परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। एडीएम ने बताया कि उत्तीर्ण कार्मिकों को 19 जून से प्रमाण-पत्र जारी किए जा रहे हैं। उत्तीर्ण कार्मिक अपनी मूल आईडी व प्रवेश पत्र के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर 30 जून तक प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।