
sawaimadhopur
सवाईमाधोपुर/खण्डार. खण्डार क्षेत्र के गण्डावर, बोहना व बिणजारी के बाद अब बौंली क्षेत्र में डिप्थीरिया ने पैर पसारने शुरू कर दिए है। चौंकाने वाली बात यह है कि 25 सितम्बर को बौंली क्षेत्र का विकास (15) नाम का रोगी जिला अस्पताल के ओपीडी में आया था। उसके बाद चिकित्सा विभाग को इसके बारे में जानकारी भी मिली, लेकिन पांच दिन गुजरने के बाद भी चिकित्सा विभाग डिप्थीरिया के इस रोगी को चिह्नित कर इलाज शुरू नहीं कर पाए है। उधर, खण्डार क्षेत्र में अब तक आठ मासूमों की मौत के बाद रविवार को फिर चिकित्सा टीम गण्डावर, बोहना व बिणजारी गांव में दौड़ी। वहां उन्होंने रोगियों की जांच कर दवा वितरण की।
बहरावण्डा खुर्द सीएचसी प्रभारी दिनेश चांदा ने बताया कि गांवों में डिप्थीरिया (गलघोंटू) रोग के दो रोगी पॉजीटिव मिले थे। रविवार को उनकी तबीयत में सुधार है। उन्हें घर भेज दिया है। चांदा ने बताया कि जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसएन अग्रवाल, खण्डार ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने गांवों में रोगियों की जांच कर दवा वितरित की। उन्होंने बताया कि बिणजारी गांव में 19 घरों का सर्वे किया। इसमें 18 लोगों को एजीप्रोमाइथिन दवा खिलाई। गण्डावर में 18 रोगियों की जांच की। गण्डावर में 42 रोगियों की जांच की।
22 बालकों के लगाए टीके
चिकित्सकों ने बताया कि बिणजारी गांव में 22 बालकों के डीपीटी के टीके लगाए गए। बोहना में 4 बालकों के गले में दर्द होना पाया गया। इस पर मौके पर उन्हें इलाज कर दवा वितरण की।
बोहना में पुलिस तैनात
उधर, बोहना गांव में बीमारी को दूर करने के मामले में अंधविश्वास के चलते माताजी मंदिर को लेकर उपजा विवाद अभी नहीं थमा है। गांव में माली समाज के लोग अभी भी गांव नहीं आए है।
ऐसे में पिछले करीब एक सप्ताह से गांव में एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मी तैनात है। वे गांव में गश्त कर रहे हैं।
सवाईगंज व आवण्ड में स्थिति सामान्य
सीएमएचओ ने बताया कि सवाईगंज व आवण्ड गांव में स्थिति सामान्य है। वहां ओर कोई नया रोगी नहीं मिला है। वायरल बुखार था। अब नियंत्रण में है।
Published on:
01 Oct 2018 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
