12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा मैदान में मेगा ट्रेड फेयर का आगाज

इंदिरा मैदान में मेगा ट्रेड फेयर का आगाज

less than 1 minute read
Google source verification
उद्घाटन करते विधायक, कलक्टर एवं एएसपी।

सवाईमाधोपुर के इंदिरा मैदान में आयोजित मेगा ट्रेड फेयर का फीता काटकर उद्घाटन करते विधायक, कलक्टर एवं एएसपी।

सवाईमाधोपुर. राजस्थान पत्रिका मीडिया पार्टनरशिप में यहां कलक्ट्रेट समक्ष इन्द्रा मैदान में आयोजित पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर का उद्घाटन जिला कलक्टर डॉ. सत्यपालसिंह, विधायक दानिश अबरार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास स्वामी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम लक्ष्मीकांत कटारा, गणगौरी अस्पताल के निदेशक डॉ. शिवसिंह मीना, डॉ. मनीषा मीना, श्री एसोसिएट्स के निदेशक सौरभ गर्ग, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल जैन भी मौजूद थे।
पंडित ताराचंद शास्त्री ने मंत्रोच्चार व गणेश प्रतिमा समक्ष अतिथियों से पूजन कराया। इसी के साथ पन्द्रह दिवसीय मेला आमजन के लिए शुरू हो गया। मेला संयोजक जावेद आलम ने बताया कि मेले में देशभर से विभिन्न उत्पादों की दो सौ से भी अधिक स्टॉलें लगाई हैं। दर्शकों को एक छत के नीचे खानपान व मनोरंजन के संसाधन सुलभ होंगे। इस अवसर पर विधायक ने पूरी टीम के साथ मेले का अवलोकन किया व दुकानदारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेलों से मेल मिलाप के साथ संस्कृति को संबल मिलता है। अतिथियों को रोली का तिलक आरूषि मित्तल ने लगाया। वितरक लीलाधर गोयल ने आभार जताया। पहले ही दिन बड़ी संख्या में दर्शक मेले में पहुंचे।


खाने-पीने का लुत्फ भी
सह संयोजक शाकिरभाई ने बताया कि इस बार मनोरंजन के लिए भूत बंगला आकर्षक होगा। फूड जोन में साउथ इंडियन के अलावा राजस्थानी खान पान उपलब्ध होंगे। कपड़ा बाजार, किचन मार्केट, फर्नीचर, क्रॉकरी के सामान सहित कई उत्पादों की स्टॉल लग चुकी हैं। झूले, चकरी व ड्रेगन झूला आकर्षण का केन्द्र बना हुआ हैं।


पत्रिका के सामाजिक सरोकार देश में अव्वल हैं। मेले से लोगों को परिवारिक मनोरंजन मिलेगा साथ ही विभिन्न उत्पादों की परख विकसित होगी।
डॉ. सत्यपालसिंह, कलक्टर सवाईमाधोपुर


मेले के आयोजनों से व्यापारियों का समागम होता है। इससे बच्चों को मनोरंजन मिलता है। पहल अच्छी है।
लक्ष्मणदास स्वामी, एएसपी सवाईमाधोपुर