19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

महिला ईडीसी गाइड के साथ बदसलूकी

गाइड ने कराया कोतवाली में मामला दर्ज

Google source verification

सवाईमाधोपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ईडीसी गाइड के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। महिला म्क्ब् नेचर गाइड के साथ बदसलूकी रणथम्भौर के एक ट्रेवल एजेंट ने की। जिसकी शिकायत महिला म्क्ब् नेचर गाइड ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में एक महिला म्क्ब् नेचर गाइड छोटी सैन ने बताया की वह मंगलवार शाम की पारी में उसका नम्बर एक कैंटर में आया था। जिसका ड्राइवर अनीस था। इसी दौरान गेस्टों को लेने के लिए ट्रेवल एजेंट अकील पुत्र सगीर अहमद के ऑफिस पर गए। इस दौरान वन विभाग के निर्देशानुसार वह गेस्टों की आईडी चैक करने लगी। जिस पर ट्रेवल एजेंट अकील नाराज हो गया। नाराज होकर अकील ने महिला गाइड के साथ अभद्र व्यवहार किया जिसका विरोध कैंटर में बैठे पर्यटकोंंं ने भी किया। जिसके बाद शाम की पारी ने टाइगर सफारी कराने के बाद महिला ईडीसी गाइड कोतवाली थाने पहुंची। यहां पहुंचकर महिला म्क्ब् नेचर गाइड ने ट्रेवल एजेंट अकील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले को लेकर कोतवाली थानाधिकारी चन्द्रभान सिंह का कहना है कि महिला ईडीसी गाइड की ओर से थाने में शिकायत दी है। जिस पर कार्रवाई करते हुए ट्रेवल एजेंट अकील पुत्र सगीर अहमद को पाबंद किया जाएगा। जिससे वह आगे से ऐसा व्यवहार किसी के साथ नहीं करेण् गौरतलब है की रणथम्भौर फर्जी पर्यटक पकड़े जाने के बाद वन विभाग ने नेचर गाइड, ईडीसी गाइड और जिप्सी, कैंटर के चालकों को टिकट चैक करने के निर्देश दिए थे। जिसकी पालना के दौरान महिला ईडीसी् गाइड के साथ ट्रेवल एजेंट ने बदसलूकी की है।