25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर विधायक दानिश अबरार का बीजेपी पर पलटवार

गेट निर्माण का मामला

2 min read
Google source verification
,

सोशल मीडिया पर विधायक दानिश अबरार का बीजेपी पर पलटवार,सोशल मीडिया पर विधायक दानिश अबरार का बीजेपी पर पलटवार

सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर रोड पर द्वार के नामकरण को लेकर बुधवार को जहां बीजेपी ने प्रदर्शन किया । वहीं रात आठ बजे कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने लाइव आकर भाजपा पर पलटवार किया।उन्होंने करीब आधे घंटे के लाइव सेशन के दौरान भाजपा पर कई आरोप लगाए।उन्होंने बताया कि भाजपा खुद तो कुछ नहीं करती, लेकिन जब कोई कुछ करता है तो उसमें सवाल उठाने लग जाती है । उसके काम करने की मंशा नहीं है।उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा गणेश जी की आस्था की बात करती है, लेकिन पिछले 70 सालों में बीजेपी ने रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के लिए एक ईंट भी नहीं लगाई जबकि कांग्रेस ने कई काम रणथम्भौर गणेश मंदिर के लिए किए हैं।
गणेश धाम पर एक करोड़ की लागत से बनेगा गेट
कांग्रेस सरकार ने गणेश धाम पर एक करोड़ की लागत से गेट का निर्माण कराने का टेंडर जारी कर दिया है, इसी प्रकार बुजुर्गों के गणेश मंदिर तक जाने के लिए रोप वे की घोषणा भी की गई है उसमें १५ करोड़ खर्च किए जाएंगे। गणेश धाम से रणथम्भौर दुर्ग तक रोड का निर्माण भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ था।
कमेटी की गठित
इसके अलावा भी उन्होंने गणेश धाम पर एक ओर द्वार का निर्माण कराने के लिए कांग्रेस सदस्यों की एक ३० सदस्यीय कमेटी गठित करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि ेकमेटी द्वारा तीन दिनों में रिपोर्ट दी जाएगी। अगर कमेटी की ओर से एक अन्य गेट के लिए भी स्थान का सुझाव दिया जाता है तो वहां भी एक करोड़ की लागत से द्वार का निर्माण कराया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि त्रिनेत्र गणेश मंदिर विश्व में एक मात्र है और यहा लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है लेकिन इसके बाद भी यहां श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए एक भी धर्मशाला नहीं है। उन्होंने गणेश धाम या दुर्ग पर एक धर्मशाला बनाने की मंशा भी जाहिर की लेकिन अभी तक इसके लिए वन विभाग की अनुमति नहीं मिल सकी है।