21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

मातृशक्ति ने हर युग में की है आत्म सम्मान की रक्षा

महिला संवर्धिनी जागृति सम्मेलन आयोजित

Google source verification

सवाईमाधोपुर.आलनपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में रविवार को महिला संवर्धिनी जागृति सम्मेलन हुआ। इसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य को लेकर लगभग 1500 की तादाद में महिलाएं महिला संवर्धिनी जागृति सम्मेलन में एकत्रित हुई। दौसा, करौली , गंगापुर तथा सवाई माधोपुर की महिलाओं का महासंगम जागृति सम्मेलन में देखने को मिला। सम्मेलन का शुभारंभ संघीय गीत से किया। गणेश वंदना की प्रस्तुति के बाद मुख्य प्रवक्ता डॉ.वंदना मित्तल रही। वह सह बौद्धिक प्रमुख का दायित्व भी निर्वहन कर रही है। महिला संवर्धिनी जागृति सम्मेलन में विभाग संयोजिका गीता जेलिया मौजूद रही। तीन सत्र में जागृति सम्मेलन आयोजित किया। प्रथम सत्र में प्रवक्ता वंदना मित्तल ने रामायण तथा महाभारत जैसे पौराणिक ग्रंथो की महत्ता के बारे में भी जानकारी दी तथा कहा कि नारियों ने हर युग में अपने आत्म सम्मान की रक्षा की है। सम्मेलन के दौरान घट चर्चा के लिए चार घट बनाए। इनमें उद्योग कला,सामाजिक, धार्मिक, शिक्षा श्रेणी रखी। इनमें अर्चना मीणा, वंदना मित्तल, मनीष शर्मा, वीणा भोजक को बनाया। बिंदु लेखन का कार्य पूजा खींची, दीपिका सिंह, राजरानी शर्मा तथा मीना शर्मा ने किया। मीडिया प्रवक्ता मीना शर्मा ने बताया गया कि समस्त घट चर्चा में महिलाओं को अपने-अपने क्षेत्र में मार्गदर्शन प्राप्त कर आगे बढ़ाने का आह्वान किया। द्वितीय सत्र में अनीता शर्मा ने नारी है कमजोर नहीं। गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में आदर्श विद्या मंदिर की बालिकाओं ने भाग फिरंगी भाग पर मनमोहक प्रस्तुति दी । द्वितीय सत्र की मुख्य प्रवक्ता वीणा भोजक सुजानगढ़ रही। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि ललिता सैनी रही। समापन सत्र का संचालन कीर्ति सुवालका ने किया।