21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाड़ौती में आम रास्तों पर फैलता कीचड़,स्वच्छता अभियान की खुलती पोल

पंचायत द्वारा बनाई गई नालियों की सफाई नहीं होने के कारण आम रास्तों पर कीचड़ फैलता नजर आ रहा

2 min read
Google source verification
रास्तों पर कीचड़ फैलता

sawaimadhopur

भाड़ौती. कस्बे में इन दिनों पंचायत द्वारा बनाई गई नालियों की सफाई नहीं होने के कारण आम रास्तों पर कीचड़ फैलता नजर आ रहा है।
ग्राम पंचायत भाड़ौती के मंदिर मोहल्ले में नालियों की सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे कई बीमारियों होने का डर सता रहा है। मोहल्ले वासियों को व नालियां ओवरफुल होने के कारण रास्ते में कीचड़ हो रहा है। ठाकुरजी मंदिर के आगे श्रद्धालु कीचड़ में होकर दर्शन करने जाने को मजबूर है।

ग्रामीणों द्वारा कई बार पंचायत प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी नालियों की सफाई नहीं हो पाई। कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर गंदे नाले की सफाई की गई थी। मौके पर पहुंचे सरपंच ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था। शीघ्र ही पंचायत द्वारा मजदूर लगाकर नालियों की सफाई की जाएगी। नालियों की सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों ने नालियों की सफाई कराने की पंचायत प्रशासन से मांग की।

पेड़ काटकर सड़क पर डाला
सवाईमाधोपुर . टोंक-शिवपुरी हाइवे पर रविवार दोपहर में सड़क निर्माण के दौरान संवेदक के कर्मचारियों द्वारा दरख्त काटकर सड़क पर डाल दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई । मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद टै्रक्टर की सहायता से पेड़ को हटाया। तब जाकर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इन दिनों सवाईमाधोपुर से पाली तक सड़क निर्माण कार्य के तहत पेड़ कटाई कार्य किया जा रहा है। ऐसे में संवेदक के कर्मचारियों ने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रामद्वारा के आगे एचपी गैस गोदाम के समीप एक दरख्त को काट दिया। इस दौरान दरख्त सड़क के बीच आकर गिर गया। इससे वहां जाम लग गया।

कृषि थ्री फेस कनेक्शन देने की मांग
सवाईमाधोपुर. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य अशोक बैन्डवाल व खिदरपुर जादौन निवासी जुगराज बैरवा ने रविवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर खण्डार विधानसभा के खिदपुर जादौन में कृृषि थ्री फेस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि यह गांव विकास की दृष्टि से पिछड़ा है। यहां कृषकों ने कृषि कनेक्शन के डिमाण्ड नोटिस की राशि फरवरी से मई 2017 में जमा करवा दी थी।

इसके बाद जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खण्डार सहायक अभियंता ने 12 सितम्बर 2017 को कृषि कनेक्शन के लिए सामान उठाने के क्रम में सात किसानों को प्राथमिकता के आधार पर आदेशित किया था लेकिन ग्रामीणों की ओर से बार-बार अवगत कराने के बाद भी आज तक थ्री फेस कनेक्शन नहीं दिया गया। सहायक अभियंता ने सामान भी उपलब्ध नहीं कराया। इससे किसानों को असुविधा व आर्थिक परेशानी हो रही है। जुगराज बैरवा ने बताया कि ग्रामीण फूल्या, रामहेत, मोरपाल, मोसरिया, विशन्या आदि कनेक्शन का इंतजार कर रहे है।