24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रास्ते में ही फूल गई बस की सांसें, PM के कार्यक्रम में जयपुर ले जाने के लिए हुई थी रवाना

www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
Narendra Modi Rajasthan Visit,

सवाई माधोपुर। प्रधानमंत्री के जयपुर के होने वाले कार्यक्रम में जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल शनिवार सुबह खुलती नजर आई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व जनप्रतिनिधियों को पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बसों व अन्य वाहनों का प्रबंध किया गया था।

बसों के माध्यम से ग्राम पंचायतों से लोगों को जयपुर के कार्यक्रम में ले जाया जा रहा था, लेकिन रणथंभौर रोड स्थित एनडा ग्राम पंचायत के लाभार्थियों को जयपुर ले जाने वाली बस विवेकानंद पुरम के पास ही खराब हो गई।

बस के इंजन में से अचानक धुआं निकलने लगा और बस अचानक बंद हो गई, इससे लाभार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। काफी देर की मशक्कत के बाद भी जब बस स्टार्ट नहीं हुई तो बस चालक ने फोन करके दूसरी बस मंगाई।

दूसरी बस के आने के बाद ही लाभार्थी जयपुर के लिए रवाना हो सके। कई ग्राम पंचायतों में बसे देरी से पहुंची ऐसे में अटल सेवा केंद्रों पर लाभार्थियों के जनप्रतिनिधियों की भीड़ लगी रही।

कई ग्राम पंचायतों पर तो जनप्रतिनिधि सरकारी कर्मचारी लोगों को इकट्ठा करने की जुगत में लगे रहे। वहीं जब पत्रिका टीम ने लाभार्थियों से जयपुर जाने के कारण के बारे में जानना चाहा तो कई लाभार्थियों को दो जयपुर जाने के कारण के बारे में भी पता नहीं था। ऐसे भी इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री का एक कार्यक्रम कितना कारगर साबित होगा।

बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग