
विरोध प्रदर्शन के बीच नए थाने का उद्घाटन
चोरी का खुलासा नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने दुकानेें रखीं बंद
विधायक और एएसपी ने किया उद्घाटन
सवाईमाधोपुर. नवक्रमोन्नत कुण्डेरा थाने का उद्घाटन चोरी की घटना के विरोध में बाजार बंद और विरोध प्रदर्शन के बीच हुआ। विधायक दानिश अबरार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने फीता काट नए थाने का उद्घाटन किया। उधर कुण्डेरा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह से कस्बे के बाजार को बंद रखा। लोगों ने रैली निकाल कर ग्रामीणों से दुकानें बंद रखने की अपील की। इस पर सभी दुकानदार दुकानों को बंद करके रैली में शामिल हुए। इस दौरान कस्बे में पुलिस की ढिलाई के विरोध में नारे लगाकर और धरना देकर प्रदर्शन किया गया।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीना ने कस्बे में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैए पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कस्बे में आए दिन दुकानों के ताले टूट रहे हैं। दुकानदारों से मारपीट और लूट की जाती है। पुलिस कुछ मामलों की प्राथमिकी दर्ज करती है, अन्य की नहीं। प्राथमिकी दर्ज होने पर भी कार्रवाई नहीं की जाती। इससे अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। वे आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे ग्रामीण भयभीत हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में व्यापारियों एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस अधिकारियों ने सात दिन में अपराधियों को पकडऩे एवं प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व विधायक मोतीलाल मीणा भी मौजूद रहे।
मित्रपुरा में खुला थाना, जिले में हुए 19 थाने
सवाईमाधोपुर/ मित्रपुरा. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में शनिवार से जिले में दो नए थाने संचालित होने लगे हैं। शनिवार को मित्रपुरा तथा कुण्डेरा थाने का विधिवत उद्घाटन किया गया। इन दो नए थानों से जिले में थानों की संख्या 19 और चौकी 18 हो गई हैं। नए थाने चौकी से क्रमोन्नत हुए हैं।
मित्रपुरा थाने का विधायक इन्दिरा मीणा व एसपी सुनील कुमार विश्रोई ने फीता काट शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि थाना खुलने से क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि चार साल में क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य कराए हैं। आगे भी विकास की ये गति बरकरार रहेगी। एसपी ने कहा कि अपराध की रोकथाम के लिए ग्रामीण उन्हें सूचना दें। ग्रामीणों के सहयोग से अपराध व आपराधियों पर अंकुश संभव है। क्षेत्र के परिवादियों को अब प्राथमिकी के लिए 25 किलोमीटर दूर बौंली थाना नहीं जाना पड़ेगा। पुलिस सत्यापन सहित अन्य लाभ स्थानीय लोगों को मिल सकेगा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य बाबूलाल मीना, प्रताप सिंह ठेकेदार, अफजल खान, सरपंच नंदलाल मीना, विनोद राणा, सीताराम बैरवा, प्रेम देवी, लालाराम मीना, नरेंद्र सिंह राजावत, एजाद खान, पप्पू सैनी, हनुमान सैन, सुरजन रावत, मुकेश नेता, बत्ती लाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे
गौरतलब है कि मित्रपुरा थाना के तहत क्षेत्र के 37 गांव जोड़े गए हैं। इनमें कुआं गांव, बोरखेड़ा, कुशलपुरा व मोरण, बोरदा शामिल है। मित्रपुरा थाने में पुलिस निरीक्षक सहित 43 पुलिसकर्मियों की होगी।
मांगा आमजन से सहयोग
चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं होने के विरोध के बीच नए थाने का विधायक दानिश अबरार तथा एएसपी हिमांशु शर्मा ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ही कस्बे में थाना खोला गया है। थाना खुलने से अपराधियों में भय कायम होगा और ग्रामीण भयमुक्त वातावरण में जीवन जी सकेंगे। एएसपी हिमांशु शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा देने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण कस्बे में संदिग्ध लोगों की जानकारी पुलिस को दें। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक शहर राजवीर सिंह चम्पावत, कोतवाली थानाधिकारी चन्द्रभानसिंह, जिला प्रमुख सुदामा मीणा, प्रधान निरमा मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
इनका कहना है....
ग्रामीणों ने पुरानी चोरी की वारदात नहीं खुलने के विरोध में दोपहर तक बाजार बंद रखकर चोरी खोलने की मांग की। उन्होंने सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपा। समझाइश कर दोपहर बाद बाजार खुलवा दिए गए। अब चोरियों की वारदात व अन्य अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा।
रामवीर सिंह, थानाधिकारी कुण्डेरा,
विधायक और एएसपी ने किया उद्घाटन
Published on:
20 Nov 2022 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
