
सवाईमाधोपुर में शुक्रवार रात बस खराब होने पर खुले में लेटे यात्री।
सवाईमाधोपुर . मथुरा से गिरिराज जी के दर्शन कर घर लौट रही सवारियों से भरी बस शुक्रवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे हम्मीर ब्रिज के पास खराब हो गई। बस खराब हो जाने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। यात्रियों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ी। यात्री सड़क किनारे सोते हुए नजर आए। गायत्री, महावीर जैन आदि ने बताया कि कोटा जा रहे थे कि बस की कमानी पट्टा टूट गया। ऐसे में बस रास्ते में ही खड़ी हो गई। सुबह होने पर बस को ठीक कराया गया।
करदाताओं की समस्या दूर करने के निर्देश
सवाईमाधोपुर. आयकर कार्यालय में शनिवार को बार एसोसिएशन पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें उदयपुर प्रभार के मुख्य आयकर आयुक्त एसकेङ्क्षसह ने विभाग की ओर से बकाया प्रकरणों के निस्तारण के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान की जानकारी ली। इस दौरान बकाया एसोसिएशन पदाधिकारियों से प्रकरणों के निस्तारण में आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता से समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि आयकर विभाग ने करदाताओं के अपील आदेश प्रभाव व भूल-सुधार से संबंधित मामलों का शीघ्र निपटारा करने के लिए देशभर में 15 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने एसोसिएशन सदस्यों से अपने करदाताओं के बकाया मामलों से संबंधित आयकर अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर निस्तारण कराने का आह्वान किया। सदस्यों ने मुख्य आयकर आयुक्त को समस्याएं बताईं। अधिकारियों को भेजकर समाधान करने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन अध्यक्ष आरके गोयल, हेमंत टटवाल, राजेन्द्र जैन, अरविंद जैन, संदीप गोयल आदि मौजूद थे।
क्रिकेट का महासंग्राम आज से
खिरनी. कस्बे में रविवार से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खिरनी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2018 शुरू होगी। इसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस महासचिव वैभव गहलोत, विशिष्ट अतिथि धारासिंह गुर्जर, वीरसिंह मीणा, बत्तीलाल गुर्जर, गिर्राज प्रसाद मीणा द्वारा सुबह ग्यारह बजे फीता काटकर कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम संयोजक पुखराज पंचोली ने बताया कि कस्बे में हर वर्ष की भांति इस साल भी क्रिकेट का महासंग्राम शुरू हो रहा है। इसमें कस्बे के अलावा अन्य गांव की टीमें भाग ले रही है।
सभा आज
सवाईमाधोपुर. भारत वर्षीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ की जिला शाखा के तत्वावधान में रविवार को सुबह आठ बजे से आवासन मण्डल स्थित पोरवाल भवन में सकल जैन समाज की सभा होगी। इसी क्रम में रात आठ बजे चौथ का बरवाड़ा में भी सभा का आयोजन होगा।
Published on:
10 Jun 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
