27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पशुपालकों को भी मिलेगा रियायती दर पर ऋण

अब पशुपालकों को भी मिलेगा रियायती दर पर ऋण

2 min read
Google source verification
अब पशुपालकों को भी मिलेगा रियायती दर पर ऋण

सवाईमाधोपुर. आलनपुर सर्किल पर स्थित पशुपालन विभाग कार्यालय।

सवाईमाधोपुर. पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार अब भूमिहीन पशुपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड देगी। इसके लिए पशुपालन विभाग की ओर से पशुपालकों से आवेदन मांगे जा रहे है। इसमें बिना गारंटी की ऋण राशि पर ब्याज भी मात्र 4 प्रतिशत की दर पर देय होगा। इस योजना में प्रत्येक परिवार से एक पशुपालक को लाभ मिलेगा।
पशुपालकों व भूमिहीन लोगों के लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर अब पशुपालकों लिए भी अब पशु किसान क्रेडिट कार्ड मिलेगा। इस योजना के तहत भूमिहीन पशुपालकों को एक लाख 50 हजार रुपए तक बिना किसी गारंटी के ऋण मिल सकेगा। जिले में 25 हजार पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1 नवम्बर से 15 फरवरी तक इस कार्यक्रम को जिले में अभियान के रूप में चलाया जा रहा है।
बैंक से डेढ़ लाख रुपए तक कर्ज ले सकेंगे पशुपालक
जिले के 25 हजार पशुपालकों को कार्ड मुहैया कराने का लक्ष्य है। क्रेडिट कार्ड बनने के बाद पशुपालक बैंक से डेढ़ लाख रुपए तक कर्ज ले सकेंगे। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पशु चिकित्सालय पर आवेदन कर सकते है। गौरतलब है कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के जरिए पैसा लेकर भूमिहीन किसान भी बेहतर तरीके से पशुपालन कर सकते हैं।
ये है उद््देश्य
गांव के लोग खेती करने के साथ-साथ पशु भी पालते हैं। कभी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटे किसान अपने पशुओं को बेचने को मजबूर हो जाते हैं, कभी पशुओं के बीमार होने पर पैसा ना होने से उनका इलाज भी नहीं करा पाते हैं। इसके अलावा दुध उत्पादन, पशुओं की सही तरीके से देखभाल, चारे-पानी की व्यवस्था सुचारू करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है, ताकि इस राशि से पशुपालकों को कोई परेशानी नहीं हो।
ये दस्तावेज जरूरी
पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के लिए पशुपालकों को आधार काड की फोटो कॉपी, बैंक की पासबुक व एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है। इस आवेदन को स्वंय पशुपालक को भरना पड़ेगा। इसमें पशुपालकों की आय, जमीन सहित अन्य ब्यूरा भरकर पशुपालन विभाग में जमा कराना होता है। इसके बाद पशुपालन विभाग इस भरे हुए फॉर्म को संबंधित बैंक में भेजा जाता है। करीब दस से 15 दिन में यह फॉर्म अप्रवुड हो जाता है।
फैक्ट फाइल
- जिले में इतने पशुपालकों का किसान क्रेडिट कार्ड बनेगा-25 हजार
-परिवार के एक सदस्यों को मिलेगा इस योजना का लाभ।
-इस योजनों में पशुपालकों को डेढ़ लाख रुपए तक का मिलेगा ऋण।
-15 फरवरी तक मांगे जा रहे है आवेदन।
-जिले में अब तक पशुपालन विभाग के पास आए आवेदन- 3 हजार
-ऋण राशि ब्याज पर 4 प्रतिशत की दर से देय होगा।
...........................................
इनका कहना है
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए पशुपालकों से आवेदन मांगे जा रहे है। अब तक तीन हजार पशुपालकों ने आवेदन किया है। इस योजना में पशुपालकों को डेढ़ लाख रुपए तक लोन की राशि मिलेगी। 15 फरवरी तक पशुपालक आवेदन कर योजन का लाभ उठा सकते है।
ओपी गुप्ता, कार्यवाहक संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सवाईमाधोपुर