25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

अब स्कूलों में पोषाहार पर मां की रहेगी नजर

-मिड-डे-मील आयुक्त ने जारी किए आदेश

Google source verification

सवाईमाधोपुर. विद्यालयों में बच्चों के लिए बनने वाले मिड-डे-मील पर अब मां की नजर रहेगी, जो प्रतिदिन खाने की गुणवत्ता परखेगी। इस व्यवस्था से बच्चों को जहां गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा। वहीं मिड-डे-मील में होने वाली हेराफेरी पर भी लगाम लगेगी।
दरअसल, मिड-डे-मील योजना के तहत गत दिनों मिड डे मील आयुक्त ने एक आदेश जारी कर सरकारी विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक के बालकों को मिलने वाले मिड डे मील मिड-डे-मील में नवाचार का आदेश दिया है। इसके तहत छात्रों की मां या अभिभावक प्रतिदिन पांच जने विद्यालय पहुंचेंगे एवं प्रार्थना सभा व दोपहर को खाने व दूध देने के दौरान मौजूद रहेंगे एवं पोषाहार की गुणवत्ता भी परखेंगे।
पोषाहार देखेंगे और चखेंगे स्वाद
मिड-डे-मील आयुक्त के अनुसार स्कूलों में नवाचार 28 अगस्त से विद्यालय में नवाचार के लिए प्रतिदिन पांच छात्रों की मां या अभिभावक सुबह के समय विद्यालय पहुंचेंगे। जहां पर बालकों के मिलने वाले खाद्यान्न को स्वाद चखेंगे एवं देखेंगे। इस आदेश के बाद विद्यालय में छात्रों की मां की भी भूमिका रहेगी। शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो आयुक्तालय ने प्रतिदिन पांच महिलाओं को विद्यालय में मिड-डे-मील चखना व बालकों के साथ आने के आदेश से स्कूली छात्र भी काफी उत्साहित रहेंगे एवं पोषाहार की गुणवत्ता में अच्छा इजाफा होगा।
इन बिंदुओं पर रहेगी नजर
महिला सदस्य पके भोजन की गुणवत्ता परखेंगी। साथ में यह भी तय करेंगी कि छात्रों को मानक के अनुसार भोजन की मात्रा दिया जा रहा है कि नहीं। इसके अलावा रसोई की साफ-सफाई के अलावा दूध और फलों के वितरण का सही समय, मीनू के मुताबिक भोजन निर्माण, रसोइयों के मानदेय का भुगतान और भोजन सामग्री की समय से उपलब्धता पर भी उनकी खास नजर रहेगी।
नवाचार से छात्रों को मिलेगा लाभ
राज्य सरकार से किए गए नवाचार से छात्रों को लाभ मिलेगा। मिड-डे-मील आयुक्त ने नवाचार के आदेश जारी किए हैं। सभी जिले के विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए कि नवाचार को अनिवार्य रूप से अपनाए, ताकि इसमें बालक-बालिकाएं उत्साहित होंगे एवं पोषाहार की गुणवत्ता में और वृद्धि होगी।
…………………………
इनका कहना है..
मिड-डे-मील आयुक्त से नवाचार संबंधित आदेश आए है। जिले के सरकारी स्कूलों में एक सितम्बर से नई व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसमें प्रार्थना सभा के दौरान मां या अभिभावकों को बुलाया जाएगा।
चन्द्रशेखर जोशी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, सवाईमाधोपुर