सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर में एक अक्टूबर से शुरू होने वाले नए पर्यटन सत्र को लेकर एक बड़ा बदलाव सामनेआ रहा है। नए पर्यटन सत्र में पूर्व में एनटीसीए की ओर से एक जुलाई से हर बुधवार को टाइगर रिजर्व में साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया था।लेकिन अब नए पर्यटन सत्र के शुरू होने से पहले ही विभाग की ओर से आदेश में फेरबदल कर दिया गया है अब विभाग की ओर से साप्ताहिक अवकाश को दो दिनों में बांट दिया गया है। अब नए आदेश के अनुसार रणथम्भौर के दस में से पांच जोन मंगलवार को और पांच जोन बुधवार को बंद रहेंगे।
बुधवार को खुलेंगे एक से पांच जोन
विभाग की ओर से जारी किए गए नए आदेश के अनुसार अब नए सत्र में हर बुधवार कोरणथम्भौर के एक से पांच (मुख्य जोन) में पर्यटनजारी रहेगा और बाहरी जोन (छह से दस)पर्यटन के लिए बंद रहेंगे। इसी प्रकार बुधवार को एक से पांच जोन बंद रहेंगे और जोन छह से दस में पर्यटन जारी रहेगा।
फिलहाल पहले बुधवार को बंद रहेगा टाइगर रिजर्व
वन अधिकारियों ने बताया कि हालांकि नए आदेश मिले है लेकिन एक अक्टूबर से शुरूहोनेवाले नए पर्यटन सत्र के पहले बुधवार को टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा। इसके पीछे वन विभाग का तर्क है कि पूर्व में दिए गए निर्देशों केआधार पर बुकिंग की जा चुकी है ऐसे में अब विभाग को डीओआईटी से सहायता लेकर बुकिंग के सॉफ्टवेयर में एक बार फिर से बदलाव करना होगा। सॉफ्टवेयर में बदलाव होने के बादही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लगातार उठ रही थी मांग
वन अधिकारियो पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि जब से एनटीसीए की ओर से हर बुधवार को टाइगर रिजर्व में साप्ताहिक अवकाश लागू करने की घोषणा की गई थी तब से ही लगातार इसका विरोध कियाजारहा था। सवाईमाधोपुर की पूर्व विधायक व एनटीसीए की सदस्य दीयाकुमारी ने भी वन मंत्री को पत्र लिखकर इसके विरोध किया था।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
एनटीसीए की ओर से गाइडलाइनजारी करने और वन विभाग की ओर से हर बुधवार को टाइगररिजर्व में साप्ताहिक अवकाश घोषित करने के विरोध में जून 2023 में राजस्थानपत्रिका ने ‘‘ रणथम्भौर: साप्ताहिक अवकाश से विभाग को लगेगा एक करोड़ से अधिक का फटका’’ शीर्षक से शृंखलाबद्ध समाचार प्रकाशित कर मामले को पुरजोर तरीके से उठाया था।
यह होगा लाभ
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि विभाग के इस निर्णय से एक ओर तो पर्यटन सुचारू रहेगा और यहां आने वाले पर्यटकों को भी निराशा नहीं होगी साथ ही पर्यटन से जुड़े लोगों के रोजगार पर भी विपरीत असर नहीं पड़ेगा।
इनका कहना है…
टाइगर रिजर्व में साप्ताहिक अवकाश के संबंध में नएआदेश मिले है। अब साप्ताहिक अवकाश को दो भागोंं में बांटा गया है। आदेश के अनुसार अब मंगलवार को एक से पांच और बुधवार को छहसे दस जोन बंद रहेंगे। हालांकि फिलहाल एक अक्टूबर से शुरू होने वाले पर्यटन सत्र के पहले बुधवार को टाइगर रिजर्व पूरी तरहबंद रहेगा।
– पी.काथिरवेल,सीसीएफ,रणथम्भौर बाघ परियोजना।