24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के साथ चखे पोषाहार, गुणवत्ता का रखे ध्यान

जिला परिषद सीईओ ने ली शिक्षा अधिकारियों की बैठक

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

जिला कलक्ट्रेट सभागार में शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेते मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष गुप्ता।

सवाईमाधोपुर. जिला कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान शिक्षा अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य के अनुसार नियमित निरीक्षण करने, भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखने, निरीक्षण अधिकारी बच्चों के साथ भोजन चखने, पोषाहार वितरण का विवरण सूचना पट्ट पर अंकित करने के निर्देश दिए।


जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से माह पोषाहार उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इस पर शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि ब्लॉक के विद्यालयों में वर्तमान में पर्याप्त पोषाहार उपलब्ध है। इस दौरान सीईओ ने आगामी अप्रेल-मई-जून की खाद्यान्न की मांग भिजवाने के निर्देश दिए। इसके बाद राशि की उपलब्धता पर चर्चा की।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक महेश शर्मा ने बताया कि ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की मांग के अनुसार कुकिंग कन्वर्जन की राशि माह फरवरी तक की एवं कुक कम हेल्पर्स की राशि मार्च माह तक की जारी हो चुकी है। वहीं एमएमई राशि जारी किया जाना प्रक्रियाधीन है।

डीईओ प्रारंभिक ने बताया कि मार्च तक की कुकिंग कन्वर्जन आवंटित हो चुकी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी बीईईओ राशि की मांग भिजवाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक महेशकुमार शर्मा से जानकारी ली।

इस पर डीईओ प्रारंभिक ने बताया कि समिति बैठक में कई सदस्य अनपुस्थित रहते हैं। इससे सुझाव नहीं आ पाते। इस पर अध्यक्ष ने ऐसे सदस्यों का मनोनयन समाप्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद आरटीई एक्ट परीक्षा उन्नयन, पांचवी बोर्ड परीक्षा, विद्यालयों में क्षतिग्रस्त शौचालय एवं रसोईघर के मरम्मत के प्रस्ताव 15 अप्रेल तक भिजवाने के निर्देश दिए।

तम्बाकू धीमा जहर, स्वास्थ्य के लिए घातक
सवाईमाधोपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में शनिवार को ग्लोबल पैरामेडिकल कॉलेज व ग्लोबल नर्सिंग स्कूल करमोदा में कार्यशाला आयोजित हुई। विद्यालय प्रबंधक आसिफ अली ने बताया कि इस अवसर पर एनटीसीपी सेल के राजीव सैन व एनयूएलएम के प्रतीक शर्मा ने तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू धीमा जहर है तो धीरे- धीरे आपकी जीवन रेखा को काट कर छोटा कर रहा है। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता भी हुई। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।

बताए तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव
सवाईमाधोपुर. जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के तहत विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। एनटीसीपी सैल की ओर से शुक्रवार को दो निजी स्कूलों में एनटीसीपी जिला समन्वयक अर्पित भारद्वाज ने बताया कि किस प्रकार छोटे छोटे बच्चे बहकावे में आकर छोटी सी ही उम्र में तंबाकू के उत्पादों का सेवन करने लगते है। तंबाकू के सेवन के कारण मुंह, गाल, गले, जीभ के कैंसर होने का खतरा रहता है। ऑडियो वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया।