
कोटा.Mandi News: टमाटर के बाद अब प्याज लोगों को रूला रही है। एक सप्ताह में 20 रुपए किलो बिकने वाला प्याज अब 40 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। सावन माह खत्म होने एवं आगामी एक माह तक नई प्याज नहीं आने से प्याज के 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं। प्याज के दाम बढऩे से महिलाओं ने रसोई में प्याज का उपयोग कम कर दिया है। बजरिया स्थित सब्जी मंडी में प्याज 40 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रही है। कुछ विक्रेता तो 45 रुपए प्रति किलो तक प्याज बेच रहे हैं। हालांकि 200 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इससे गृहणियों को थोड़ी राहत है।
कम हो रही आवक
सब्जी विक्रेता संतोष सैनी के अनुसार प्याज के दाम अभी और बढ़ेंगे। जयपुर से प्याज की आवक कम हो रही है। इसके अलावा नई प्याज को आने में भी अभी कम से कम एक माह का समय लगेगा। ऐसे में प्याज के दाम कम होने की बजाय बढ़ेंगे।
अदरक व लहसुन के दाम दो माह से नहीं घटे
प्याज के साथ-साथ लहसुन एवं अदरक के दाम भी आसमान छू रहे हैं। पिछले दो माह से अदरक के दाम थोक भाव 140 रुपए किलो एवं खुदरा भाव 160 चल रहे हैं। इसी तरह लहसुन के थोक भाव 160 से 180 व खुदरा भाव 200 रुपए प्रति किलो हैं। गृहिणी शारदा, ममता, मनीषा, दिव्या ने बताया कि सब्जियों में प्याज व लहसुन से ही जायका बनता है। लेकिन इनके दाम बढऩे से रसोई का बजट बिगड़ गया है।
प्याज की कीमत में आया उछाल
जैसे ही टमाटर की कीमत गिरी वैसे ही अब प्याज की कीमत में उछाल आ गया है। इसके चलते पांच किलो प्याज लेने वाले आम लोग एक और दो किलो ही प्याज खरीद रहे है। सप्ताह भर पहले जहां बाजार में प्रति किलो प्याज 20 रुपए में बिक रहा था। वही अब सीधे 40 से 50 रुपए किलो हो गया है। सप्ताह भर में ही प्याज के दामों में 10 से 20 रुपए तक का उछाल आया है।
Published on:
04 Sept 2023 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
