सवाई माधोपुरPublished: Feb 01, 2023 05:50:57 pm
Kamlesh Sharma
Rajasthan News : दूल्हों के विवाह की अनुमति दी जाएगी जो क्लीन शेव आएंगे। दाढ़ी वाले दूल्हों को सम्मेलन में शामिल नहीं किया जाएगा।
सवाईमाधोपुर। कुमावत समाज की ओर से आगामी 5 मई को आयोजित होने वाले विवाह सम्मेलन में उन दूल्हों के विवाह की अनुमति दी जाएगी जो क्लीन शेव आएंगे। दाढ़ी वाले दूल्हों को सम्मेलन में शामिल नहीं किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को चौथकाबरवाड़ा स्थित कुमावत समाज की धर्मशाला में शंकरलाल सुकड़ीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।