6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News District में बड़ी कार्रवाई, OSD अंजलि राजोरिया ने कार्यभार संभालते किया सस्पेंड

Rajasthan News District: गंगापुरसिटी की विशेषाधिकारी डॉ. अंजलि राजोरिया गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के साथ ही एक्शन मोड में दिखाई दीं।

2 min read
Google source verification
OSD Anjali In Action Suspended Ration Dealer

OSD Anjali In Action Suspended Ration Dealer

Rajasthan News District: प्रदेश के नए जिले में विशेषाधिकारी ने कार्यभार संभालते ही बड़ी कार्रवाई कर दी है। गंगापुर सिटी की विशेषाधिकारी डॉ.अंजलि राजोरिया ने पहले ही दिन एक्शन मोड में दिखाई दी। उन्होंने एक के बाद एक दौरा करते हुए महंगाई राहत शिविर के राशन डीलर को निलंबित कर दिया। उसने सभी लाभार्थियों की सूची अपडेट नहीं की थी। इस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर पूरे प्रदेश में महंगाई राहत शिविर लग रहा है।

इससे पहले उन्होंने अस्थाई कलक्ट्रेट भवन के लिए हायर सैकेण्डरी, राजकीय महाविद्याल, जाट बड़ौदा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा छान बालिका आवासीय विद्यालय का भवन देखा। हालांकि फिलहाल डीएम, एडीएम, एसडीएम कार्यालय मिनी सचिवालय में ही संचालित होंगे, लेकिन अन्य कार्यालयों के लिए भवन की तलाश की गई है। वहीं पंचायत समिति में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर महंगाई राहत शिविर, प्रशासन गांवों के संग शिविर में लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

इससे पहले मिनी सचिवालय में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा के बाद मिनी सचिवालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्मिकों के हाजरी रजिस्टरी में दस्तखत नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। इसका असर यह हुआ कि अन्य कार्यालयों में कार्मिकों ने तुरंत अपने रजिस्टरों को अपडेट कर लिया। इस दौरान उन्होंने भूतल पर स्थित सीआईडी कार्यालय का निरीक्षण किया तो वह अंदर से बंद मिला। इसे देख राजोरिया चकित हो गई। उन्होंने गेट खुलवाया तो दो कार्मिक अंदर बैठे थे। इस पर उन्होंने सख्त लहजे में नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि कार्यालय को अंदर बंद करने का तरीका गलत है। अगर भविष्य में फिर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें : आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम

सकरात्मकता जरूरी
राजोरिया का कहना था कि कार्य करने के लिए अनुशासन तथा सकारात्मकता जरूरी है। इसके बल पर ही सरकारी की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। फिलहाल महंगाई राहत कैम्पों की स्थिति देखी जाएगी। साथ ही कार्मिक भी आमजन की समस्याओं को लेकर सकारात्मक रहेंगे तो लोगों की समस्याओं का निदान होगा।

अधिकारियों ने की अगुवानी
इससे पहले जिले की सीमा पर गंगाजी की कोठी पर प्रवेश करने पर उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र मीना ने पुष्प गुच्छ भेंट किया। इसके बाद मिनी सचिवालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की।


यह भी पढ़ें : आपसी रंजिश में की हद पार, घर के आगे खड़ी गाड़ियां तोड़ीं और लहराए हथियार

राजोरिया ने मिनी सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित कक्ष में कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीना, तहसीलदार अजय कुमार मीना, पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला, आयुक्त पंकज मीना से गंगापुरसिटी जिले के स्वरूप को लेकर चर्चा की। राजोरिया ने बताया कि उनका कार्य नए जिले की रूपरेखा तैयार करना है। इस दौरान कहां पर जिला कलक्ट्रेट भवन बनाया जाएगा। साथ ही कितने कार्यालयों, कार्मिकों की आवश्यकता होगी। इस पर मंथन किया जाएगा। नए जिले की व्यवस्थाएं करना चुनौती है। साथ ही जिले की सीमाओं को लेकर भी ग्राउण्ड वर्क किया जाएगा। इसके बाद प्रस्ताव राजस्व विभाग को भेजे जाएंगे, जहां पर सीमांकन तय किया जाएगा। इसके बाद जिला अपना स्वरूप लेगा।