
गंगापुरसिटी के महूकलां में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते अधिकारी।, गंगापुरसिटी के महूकलां में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते अधिकारी।
गंगापुरसिटी . पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को पंचायत समिति क्षेत्र की 43 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच पद के लिए चुनाव हुआ। इस दौरान 33 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं 8 ग्राम पंचायतों में मतदान से उप सरपंच का चुनाव हुआ, जबकि 2 ग्राम पंचायतों में लॉटरी के माध्यम से उप सरपंच चुने गए। तय कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उप सरपंच चुनाव के लिए नोटिस जारी करने के साथ नामांकन व अन्य प्रक्रियां पूरी कर निर्वाचन की घोषणा की गई।
यहां निर्विरोध निर्वाचन
नियंत्रण कक्ष के अनुसार ग्राम पंचायत बूचौलाई में रामफूल, जीवली में द्रोपदी, खंडीप में जगनी देवी, पावटा में बत्तू बैरवा, पीलोदा में संतोषी मीना, उदेई खुर्द में केशन्ती मीना, बड़ौली में संतराम, मोहचा में सपना खान, शिवाला में किशनलाल मीना, सलेमपुर में धर्मसिंह गुर्जर, आस्ट्रोली में राकेश कुमार, चूली में आशा गुर्जर, सेवा में बनीसिंह, बगलाई में गोविन्द सहाय मीना, रेण्डायल गुर्जर में विनिता व बाढ़कलां में वनिता बाई मीना निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुई है। इसी प्रकार हीरापुर में धापा देवी, मैडी में साबुती देवी, बिदरख्या में कुंजीलाल माली, तलावडा में कजोड़ी, नारायणपुर टटवाडा में शेरसिंह मीना, मीना बड़ौदा में सुनीता कुमारी, कुनकटा कलां में बाबूलाल प्रजापत, वजीरपुर में मोहर बाई, मीनापाडा में भरोसीलाल गुर्जर, बामन बड़ौदा में सुनीता, खूंटला सलौना में दारासिंह, महूकलां में ऋषिराज, छाबा में राजेश माली, खेडाबाढ रामगढ़ में मनोज कुमार महावर, नौगांव में हरिलाल, अमरगढ़ में सुनीता व खानपुर बड़ौदा में प्रेम माली निर्विरोध उप सरपंच बने।
मतदान से चुनाव
इधर, ग्राम पंचायत श्यारौली में राकेश पाल 10 वोट से, टोकसी में शिवचरण बैरवा 3 वोट से, उदेई कलां में मन्नूलाल सैनी 8 वोट से, उमरी में दुर्गी 2 वोट से, हिंगोट्या में ब्रह्मसिंह गुर्जर 2 वोट से, रायपुर में रूपलाल 4 वोट से, जाट बड़ौदा में ओमबती 1 वोट से फुलवाड़ा में जवान सिंह 2 वोट से विजयी हुए। वहीं ग्राम पंचायत अहमदपुर में शेख मोहम्मद व भालपुर में नेतराम मीना लॉटरी से उप सरपंच चुने गए।
विवाद पर पहुंचे अधिकारी
महूकलां में उप सरपंच के लिए एक महिला वार्ड पंच का नामांकन नहीं लेने के कथित आरोप के चलते विवाद उत्पन्न हो गया। सूचना पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवभगवान गोदारा, उपखंड अधिकारी विजेन्द्र मीना व तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन मौके पर पहुंचे। इस दौरान एडीएम कोली ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। इसके बाद मामला शांत हो गया। इधर, रिटर्निंग अधिकारी पूरणमल शर्मा ने बताया कि 11 बजे तक एक ही नामांकन आया था। दूसरा नामांकन 11.45 बजे आया जो मान्य नहीं था, क्योकि 11 बजे तक का ही समय था। उनकी ओर से विधि सम्मत कार्य ही किया गया है।
Published on:
31 Jan 2020 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
