28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ होगा परिवर्तन यात्रा का आगाज, ये रहेगा पूरा कार्यक्रम

भाजपा की दो सितंबर को त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शन कर निकलने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा के कार्यक्रमो की जानकारी को लेकर गुरुवार को रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता हुई।

Google source verification

सवाईमाधोपुर. भाजपा की दो सितंबर को त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शन कर निकलने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा के कार्यक्रमो की जानकारी को लेकर गुरुवार को रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता हुई।


जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और यात्रा के प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी, दौसा सांसद जसकौर मीणा, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, प्रदेश मीडिया सहसंयोजक मेहराज चौधरी मौजूद थे। यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि दो सितंबर को प्रारंभ होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्््डा हरी झंडी दिखाएंगे। यात्रा का शुभारंभ त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर होगा।

उसके बाद यात्रा का रथ दशहरा मैदान सभा स्थल पहुंचेगा, जहा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड््डा रथ को रवाना करेंगे। परिवर्तन संकल्प यात्रा के शुभारंभ में 50 हजार से अधिक लोगो की जनसभा होगी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कोर कमेटी के सदस्य और केन्द्रीय मंत्री शामिल रहेंगे।

जनसभा 11 बजे प्रारम्भ होगी। इसके बाद रथ को नड्डा हरी झंडी दिखाकर पांच से सात किलोमीटर तक रथ पर सवार होकर यात्रा के साथ चलेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड््डा हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर पहुंचेंगे, जहा हेलीपेड पर कार्यकर्ता उनका गर्मजोशी के साथ अभिनंदन करेंगे। सांसद जसकौर मीणा, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने बताया कि परिवर्तन संकल्प यात्रा 18 दिन चलेगी और लगभग कई विधानसभा से होते हुए गुजरेगी।

उन्होंने कहा कि यात्रा में संयोजक के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, सहसंयोजक जितेन्द्र गोठवाल साथ रहेंगे और यात्रा के दौरान जगह-जगह कई वर्गो, संस्थाओं, मोर्चो, कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। यात्रा के मार्गों पर चिन्हित जगहों पर छोटी आमसभा, नुक्कड़़ स्वागत आदि होंगे। प्रत्येक दिन शाम को जहां यात्रा का विश्राम रहेगा, वहां सभा होगी। त्रिनेत्र गणेश मंदिर में रथ के पूजा अर्चना के दौरान संयोजक अरुण चतुर्वेदी, सहसंयोजक जितेन्द्र गोठवाल, सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित पार्टी के प्रदेश स्तरीय, जिला स्तरीय पदाधिकारी और नेता शामिल रहेंगे।


1854 किमी का करेगी सफर तय
भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर सहित भरतपुर संभाग के अन्य जिलों जयपुर संभाग व टोंक जिले की विधानसभाओं से गुजरेगी। 18 दिन की इस परिवर्तन यात्रा में 47 विधानसभा क्षेत्र कवर किए जाएंगे। यह यात्रा 1854 किलोमीटर का सफर तय करते हुए जयपुर पहुंचेगी। 19 सितंबर को जयपुर में विशालसभा होगी। उसके बाद पहली परिवर्तन यात्रा का समापन होगा। अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पहले दिन की यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 8 से 10 किलोमीटर तक यात्रा के साथ चलेंगे। 18 दिन की यात्रा में 68 सभाएं की जाएंगी ।