23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

सामान्य चिकित्सालय में दो तरह की समय सारणी से मरीज हो रहे हैं गुमराह

अस्पताल के भीतर मुख्य गेट पर पुरानी समय सारणी व भवन के बाहर नई समय सारणी

Google source verification

सवाईमाधोपुर.सामान्य चिकित्सालय में दो तरह की समय सारणी लिखी हुई है जिससे मरीज गुमराह हो रहे है। दो तरह की समय सारणी लिखी होने के कारण मरीज कई बार समय के पहले या समय के बाद में पहुंचते नजर आते हैं। जिससे मरीज को अपना इलाज करवाने में परेशानियों से मुकाबला करना पड़ता है । दरअस्ल वर्तमान में जिला अस्पताल के मुख्य गेट के पास लगी एक समय सारणी में ीष्मकाल में यानि अप्रेल से सितम्बर तक सुबह 8 से दोपहर दो बजे तक और शीतकाल में अक्टूबर से मार्च तक सुबह नौ से तीन बजे तक का समय अंकित किया हुआ है। इसके अलावा जिला अस्पताल में अंदर की ओर एक ओर सारणी है जिस पर ग्रीष्मकाल में यानि अप्रेल से सितम्बर तक सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक व शाम को पांच से सात बजे तक व शीतकाल में यानि अक्टूबर से मार्च तक सुबह नौ से एक व शाम को चार से छह बजे तक का समय अंकित किया हुआ है। जबकि अस्पताल के मुख्यगेट पर लगी समस सारणी के अनुसार ही अस्पताल में सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में दो दो अलग-अलग समय सारणीहोने के कारण मरीज भ्रमित हो रहे हैं। इससे मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस संबंध में जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. बीएल मीणा का कहना है कि मुझे भी इस तरह दो समय सारणी होने की जानकारी नहीं है मैं आज दिखाता हूं आपने मुझे जानकारी दी है आज ही सुधार करवा दूंगा।