
झोझेश्वर में उमड़े सैलानी बहरावण्डा खुर्द. क्षेत्र में बोदल गांव से करीब 12 किलोमीटर दूर पहाडिय़ों की तलहटी में स्थित झोझेश्वर महादेव इन दिनों सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बारिश के चलते पहाड़ी से बहते झरने ने सभी को मोहित कर रखा है। रविवार को छुट्टी का लुत्फ लेने के लिए दूर दूर से सैलानी यहां पहुंचे। झोझेश्वर में पिछले साल अच्छी बारिश नहीं हुई थी। इसके चलते झरना चंद दिन चलकर ही बंद हो गया था। पर्यटकों को भी यहां भ्रमण का मजा नहीं आया था। लेकिन इस बार पिकनिक जमकर हो रही है।

पहाडिय़ों की तलहटी में स्थित झोझेश्वर महादेव इन दिनों सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बारिश के चलते पहाड़ी से बहते झरने ने सभी को मोहित कर रखा है।

दलुरा के झरने में नहाने का लुत्फ छाण. तेज बरसात के बाद कस्बे सहित आसपास के जलस्रोत लबालब हो गए हैं। आसपास की पहाडिय़ों से झरने भी फूट पड़े हैं। यहां पर ग्रामीण युवक नहाने का लुत्फ उठा रहे हैं। बरसात से सुहावने हुए मौसम से अल्लापुर, सुखवास बहरावण्डा खुर्द के ग्रामीणों ने रविवार को पिकनिक मनाई। पर्यटकों को पहाड़ी से गिरते झरने आकर्षित कर रहे हैं। रविवार सुबह से ही सैलानियों का झरनों को देखने के लिए आना शुरू हो गया। सुखवास के दलुरा शिव मंदिर में पिकनिक मनाने के लिए लोग पहुंचे।

खण्डार गालेंडी को पार करते हुए लोग।