25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTO: सैलानियों से अटे रहे पिकनिक स्पॉट देखे तस्वीरें

सवाईमाधोपुर. जिले में अच्छी बारिश के चलते पिकनिक स्थलों पर झरने फू ट पड़े। चारों ओर पानी की अच्छी आवक होने से पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की बहार छा गई। निवार रात से जारी बारिश के चलते लोगों ने रविवार को अवकाश का लुत्फ उठाया। वे दिनभर जिला मुख्यालय सहित आस-पास के पिकनिक स्थलों पर झरनों में नहाने का लुत्फ उठाते रहे। रात करीब 11 बजे से पौने 12 बजे तक तेज बारिश हुई। इससे नालों में उफान आ गया। सड़कें दरिया बन गई।

2 min read
Google source verification
Picnic spot

झोझेश्वर में उमड़े सैलानी बहरावण्डा खुर्द. क्षेत्र में बोदल गांव से करीब 12 किलोमीटर दूर पहाडिय़ों की तलहटी में स्थित झोझेश्वर महादेव इन दिनों सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बारिश के चलते पहाड़ी से बहते झरने ने सभी को मोहित कर रखा है। रविवार को छुट्टी का लुत्फ लेने के लिए दूर दूर से सैलानी यहां पहुंचे। झोझेश्वर में पिछले साल अच्छी बारिश नहीं हुई थी। इसके चलते झरना चंद दिन चलकर ही बंद हो गया था। पर्यटकों को भी यहां भ्रमण का मजा नहीं आया था। लेकिन इस बार पिकनिक जमकर हो रही है।

Picnic spot

पहाडिय़ों की तलहटी में स्थित झोझेश्वर महादेव इन दिनों सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बारिश के चलते पहाड़ी से बहते झरने ने सभी को मोहित कर रखा है।

Picnic spot

दलुरा के झरने में नहाने का लुत्फ छाण. तेज बरसात के बाद कस्बे सहित आसपास के जलस्रोत लबालब हो गए हैं। आसपास की पहाडिय़ों से झरने भी फूट पड़े हैं। यहां पर ग्रामीण युवक नहाने का लुत्फ उठा रहे हैं। बरसात से सुहावने हुए मौसम से अल्लापुर, सुखवास बहरावण्डा खुर्द के ग्रामीणों ने रविवार को पिकनिक मनाई। पर्यटकों को पहाड़ी से गिरते झरने आकर्षित कर रहे हैं। रविवार सुबह से ही सैलानियों का झरनों को देखने के लिए आना शुरू हो गया। सुखवास के दलुरा शिव मंदिर में पिकनिक मनाने के लिए लोग पहुंचे।

Picnic spot

खण्डार गालेंडी को पार करते हुए लोग।