
मुख्य बाजार में तूड़ी से भरी पिकअप का एक्सेल टूटा हुआ एवं पास से दूसरी तूड़ी से भरी ओवरलोड पिकअप निकलती हुई
भाड़ौती. कस्बे में शनिवार को तूड़ी से भरी पिकअप का एक्सेल टूटने से भाड़ौती मुख्य बाजार में जाम लग गया। शनिवार सुबह एक तूड़ी से भरी ओवरलोड पिकअप का मुख्य बाजार में ब्रेकर पर एक्सेल टूट गया। ऐसे में दोनों तरफ से आवाजाही प्रभावित हो गई। लोगों का कहना है कि यहां से रोज बड़ी संख्या में ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। जिससे हादसे का अंदेशा बना रहता है।
पानी को लेकर उपजा विवाद, तीन घायल ,तलवार से किया हमला
सवाईमाधोपुर. बोरिफ गांव में शनिवार को पानी को लेकर उपजे विवाद में तलवार के हमले से तीन जने घायल हो गए। घायलों को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है। घायल राजेश मीना (28) पुत्र हनुमान मीना, सियाराम मीना(25) पुत्र हरिचन्द्र मीना एवं सीताराम मीना (35) पुत्र प्रहलाद मीना निवासी बोरिफ है। घायल जिला परिषद सदस्य सीताराम मीना ने कुछ लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि सुबह दस बजे सार्वजनिक नल से पानी भर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग आए और पानी भरने से मना किया और झगड़ा करने लगे। मना करने पर मारपीट की और तलवार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस जांच कर रही है। उधर, पीडि़तों ने पुलिस प्रशासन से आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
ट्रेन में तबीयत खराब, यात्री की मौत
सवाईमाधोपुर. चण्डीगढ़ से गोवा जा रही सुपर क्रांति एक्सप्रेस में शनिवार को तबीयत खराब होने से एक यात्री की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। अस्पताल चौकी प्रभारी हरिमोहन चौधरी ने बताया कि पठानकोट निवासी मनीष शर्मा (44) पुत्र एनके शर्मा चंडीगढ़ से गोवा जा रहा था। सवाईमाधोपुर के पास में अचानक तबीयत खराब हो गई। ट्रेन के सवाईमाधोपुर स्टेशन पहुंचने पर बीमार यात्री को ट्रेन से नीचे उतारकर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मोर्चरी में शव रखवाया है, परिजनों के आने के पश्चात रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
शरीर के कपड़ों के अलावा सब कुछ जल गया
बाटोदा. पलासोद गांव में शुक्रवार की रात को लगी आग में एक परिवार का सब कुछ जल गया। वहीं दो अन्य परिवारों में भी काफी नुकसान हो गया। आग इतनी तेज थी कि गंगापुर सिटी व सवाई माधोपुर से आई दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पलासोद निवासी विष्णुदत्त शर्मा, मुकेश शर्मा सहित ग्रामवासियों ने बताया कि रात को आए तेज अंधड़ के समय गुमानसिंह पुत्र फतेहसिंह के घर में चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप दिखाते हुए घर के सारे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं पास के हंसराज गुर्जर व रामकेश गुर्जर के घरों को भी चपेट में ले लिया। ग्रामवासियों ने अग्निशमन को फोन कर बुलवाया। तब तक आग से गुमान सिंह के घर में रखी एक लाख साठ हजार की नकदी व सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में स्वयं के शरीर में पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा। वहीं हंसराज व रामकेश के घरों में रखा काफी सामान, अनाज व चारा जलकर राख हो गया।
उड़द का भुगतान दिलाने की मांग
सवाईमाधोपुर. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति शनिवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर समर्थन मूल्य रजिस्टर योजना के तहत उड़द का भुगतान दिलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि गत 25 जनवरी को समर्थन मूल्य पर उड़द बेचा गया। इस दौरान कृषि उपज मण्डी ने कच्चा बिल दिया, लेकिन अब तक किसानों को कच्चे बिल का भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में तीन महीने से कृषि मण्डी में चक्कर काट रहे हैं। इस दौरान जमनालाल, जगदीश बैरवा, मीरा बैरवा, मंदौरी व रूकमणी आदि मौजूद थे।
यात्री की जेब से दस हजार पार
बामनवास. बस स्टैण्ड पर गंगापुर सिटी जाने के लिए शनिवार सुबह निजी बस में सवार हो रहे एक यात्री की जेब से किसी ने दस हजार रुपए निकाल लिए। पीडि़त पट्टीखुर्द निवासी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे वे गंगापुर सिटी जाने के लिए एक बस में चढ़े,इसी दौरान जेब में रखे 10 हजार रुपए किसी ने निकाल लिए।
Published on:
08 Apr 2018 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
