
सदर थाने के पास दुकान पर बैठे एक वृद्ध के साथ एक कांस्टेबल ने मारपीट कर दी। आरोप है कि कांस्टेबल ने वृद्ध से पैसों की भी मांग की। इस दौरान आसपास के लोग एकत्र हो गए।
जानकारी के अनुसार शाम को दमा रोग से पीडि़त वृद्ध थाने के दूसरे गेट के सामने एक दुकान पर बैठा था। इस दौरान पहुंचे सदर थाने के एक कांस्टेबल ने उससे मारपीट कर दी। आरोप है कि कांस्टेबल नशे में था।
इधर, सदर थाना प्रभारी विनोदकुमार ने बताया कि वृद्ध ने कांस्टेबल के खिलाफ परिवाद दिया है, जिसकी जांच की जा रही है। इधर, पूर्व विधायक रामकेश मीना ने घटना की निंदा की है। उन्होंने इस सम्बन्ध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी मामले की जानकारी दी । आम नागरिकों के साथ पुलिस का यह व्यवहार ठीक नहीं है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
