18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में पुलिस की सीनाजोरी

सदर थाने के पास दुकान पर बैठे एक वृद्ध के साथ एक कांस्टेबल ने मारपीट कर दी। आरोप है कि कांस्टेबल ने वृद्ध से पैसों की भी मांग की। इस दौरान आसपास के लोग एकत्र हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Ojha

Mar 24, 2017

सदर थाने के पास दुकान पर बैठे एक वृद्ध के साथ एक कांस्टेबल ने मारपीट कर दी। आरोप है कि कांस्टेबल ने वृद्ध से पैसों की भी मांग की। इस दौरान आसपास के लोग एकत्र हो गए।

जानकारी के अनुसार शाम को दमा रोग से पीडि़त वृद्ध थाने के दूसरे गेट के सामने एक दुकान पर बैठा था। इस दौरान पहुंचे सदर थाने के एक कांस्टेबल ने उससे मारपीट कर दी। आरोप है कि कांस्टेबल नशे में था।

इधर, सदर थाना प्रभारी विनोदकुमार ने बताया कि वृद्ध ने कांस्टेबल के खिलाफ परिवाद दिया है, जिसकी जांच की जा रही है। इधर, पूर्व विधायक रामकेश मीना ने घटना की निंदा की है। उन्होंने इस सम्बन्ध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी मामले की जानकारी दी । आम नागरिकों के साथ पुलिस का यह व्यवहार ठीक नहीं है।