23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, दिनेश जैन अध्यक्ष निर्वाचित

अग्रवाल समाज समिति शहर के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur patrika

शहर के अग्रवाल स्कूल में हुए चुनावों में विजयी अध्यक्ष को माला पहनाते समाज के लोग।

सवाईमाधोपुर . अग्रवाल समाज समिति शहर के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को अग्रवाल शिक्षण संस्थान में हुए। इसमें दिनेश जैन ने 421 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की, जबकि विपक्षी संजय मित्तल को 418 मत प्राप्त हुए।


ये बने सदस्य

इसके अतिरिक्त सात सदस्य भी निर्वाचित किए गए। इनमें अंकित गोयल को 653, पुनीत मित्तल को 649, योगेश सिंहल को 592, पंकज गुप्ता को 584, अश्विन गोयल को 557, अभिनव अग्रवाल को 539,धर्मेन्द्र अग्रवाल को 536 मत मिले।


21 को बनेगी कार्यकारिणी

अग्रवाल समाज समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि 21 सितम्बर को अग्रसेन जयन्ती कार्यक्रम के दौरान सदस्यों को पद दिए जाएंगे और कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

उपचुनाव आज
भगवतगढ़. ग्राम पंचायत भगवतगढ़ एवं लोरवाड़ा में सरपंच के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह आठ बजे से सायंकाल पांच बजे तक होगा।
जोनल मजिस्ट्रेट नाथूलाल मीना ने बताया कि इस बार सरपंच का चुनाव ईवीएम मशीन से कराया जा रहा है। मतदान दल रविवार शाम तक संबंधित मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे। भगवतगढ़ में छह व लोरवाड़ा में सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भगवतगढ़ मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील होने के कारण यहां सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए गए। वहीं लोरवाड़ा में मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए तैयारी पूरी है। इस बीच सरपंच का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। प सरपंच के लिए भगवतगढ़ में सामान्य पुरुष व लोरवाड़ा में सामान्य महिला सीट आरक्षित है।

मलारना डूंगर. ग्राम पंचायत करेल में सोमवार को सरपंच पद के लिए उप चुनाव होगा। महिला एसटी वर्ग के लिए आरक्षित सरपंच शीट पर उप चुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में है। जोनल मजिस्टे्रट पंचायत चुनाव करेल एवं तहसीलदार गोरी शंकर शर्मा ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे से शाम पंाच बजे तक होगा। मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं।


बहरावण्डाखुर्द. पंचायत पाली में ग्राम पंचायत पदों पर होने वाले चुनावों की गरमा गरमी रविवार को थम गयी। पंचायत पाली के मतदाता सोमवार को भारी सुरक्षा के अन्तर्गत अपना मतदान करेंगे। तहसीलदार कृष्णमुरारी मीना ने बताया कि सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार रविवार को थम चुका है।

पंचायतों में सार्वजनिक अवकाश घोषित
सवाईमाधोपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी केसी वर्मा ने जिले के पंचायत क्षेत्रों में सरपंच, वार्ड पंच पद के उपनिर्वाचन के लिए मतदान होने के दौरान सोमवार को ग्राम पंचायत क्षेत्र,वार्ड क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। कलक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायत करेल, पाली खंडार, सीतोड़, डाबर, गुर्जरबड़ौदा बामनवास, लोरवाड़ा सवाईमाधोपुर, भगवतगढ़, चौथ का बरवाड़ा तथा वार्ड दो ग्राम पंचायत जीनापुर सवाई माधोपुर में अवकाश रहेगा। इसी प्रकार पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के सदस्य के उपचुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होने के दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र आदलवाडा कलां व ग्राम पंचायत क्षेत्र बिन्जारी में अवकाश घोषित किया।