सवाईमाधोपुर. रेलवे लोको संस्थान सभागार में रविवार को यूथ फॉर जॉब्स फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्रासरूट एकेडमी कार्यक्रम के तहत रविवार को विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्कूटी एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह मनाया।
उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर के विशेष योग्यजनों की समस्याओं का निराकरण उनके तहसीलों में ही करने के लिए तहसील स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। वहीं राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं लाभ प्रदान करने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पालनहार योजना के तहत बच्चों को दी जाने वाली सहायता राशि में बढ़ोतरी करते हुए 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 500 रूपए के बजाय अब 750 रुपए व 6 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को 1 हजार रूपए के स्थान पर 1 हजार 500 रुपए देने की घोषणा की है। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विशेष योग्यजनों को 20 स्कूटी, 10 ट्राइसाईकिल, 4 व्हीलचेयर, 10 बेसाखी, 2 श्रवण यंत्र एवं प्रमाण पत्रों प्रदान किया। इस अवसर पर यूथ फॉर जॉब्स फाउंडेशन संस्था के ग्रासरूट प्रोजेक्ट हेड विष्णु वर्धन ने विभिन्न राज्यों में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। संस्था के सतेंद्र पाल ने स्वराज एबिलिटी जॉब पोर्टल, राजस्थान हेड मेहताब सिंह ने यूडी आईडी के महत्व के बारे में सभी विषेष योग्यजनों को जानकारी दी। एमटीटी ट्रेनर संजय शर्मा ने बताया कि संस्था विशेष योग्यजनों को 1 महीने का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उनके रोजगार और स्वरोजगार में मदद करती है। सवाई माधोपुर सेंटर पर कार्यरत विशेष योग्यजन आयुक्त सलाहकार अमर सिंह मीणा ने बताया कि अब तक सवाई माधोपुर सेंटर से 50 से अधिक विषेष योग्यजनों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। वहीं 30 से अधिक विशेष योग्यजनों को रोजगार यह स्वरोजगार का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी दिव्यांग को किसी मदद की आवश्यकता हो तो वह निसंकोच संस्था से संपर्क कर सकता है। इस दौरान उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग मीना आर्य, विशेष योग्यजन समिति अध्यक्ष मुरारी लाल बैरवा, जतिन हाडा, रामसहाय सिंनवाल, लक्ष्मी नारायण सेन सहित कई मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
सवाईमाधोपुर. रेलवे लोको संस्थान में विशेष योग्यजनों को स्कूटी वितरण करते विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा।