15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवाड़ असस्पताल के लिए 1.4 हैक्टेयर भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव

फोटो...शिवाड़ असस्पताल के लिए 1.4 हैक्टेयर भूमि आवंटन करने का प्रस्तावग्राम पंचायत की आपात बैठक में किया निर्णय

less than 1 minute read
Google source verification
 शिवाड़ असस्पताल के लिए 1.4 हैक्टेयर भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव

शिवाड़ असस्पताल के लिए 1.4 हैक्टेयर भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव

फोटो...
शिवाड़ असस्पताल के लिए 1.4 हैक्टेयर भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव
ग्राम पंचायत की आपात बैठक में किया निर्णय
शिवाड़. ग्राम पंचायत प्रशासन ने कोरोना आपातकालीन विशेष बैठक आयोजित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवाड़ के लिए भूमि आवंटन व अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने का प्रस्ताव लिया। शिवाड़ पंचायत प्रशासन द्वारा कोरोना आपातकालीन विशेष बैठक गुरुवार को पंचायत कार्यालय में आयोजित हुई। स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच प्रेमदेवी की अध्यक्षता एवं चौथ का बरवाडा कार्यवाहक तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा की उपस्थिति में कई प्रस्ताव लिए गए। ग्राम विकास अधिकारी प्रशांत बैरवा ने बताया कि शिवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर पुरुषोत्तम बैरवा द्वारा कोरम के समक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाड़ के नवीन भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटन व अनापत्ति प्रमाण पत्र को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। इस पर ग्राम पंचायत प्रशासन ने कस्बे के पहाड़ी के पीछे खसरा नंबर 1380 में से 1.4 हैक्टेयर भूमि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए आवंटन करने का प्रस्ताव दिया। जिस पर कौरम ने मौका मुआयना करके सर्वसम्मति से इस भूमि को मय अनापत्ति प्रमाण पत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को देने का निर्णय किया गया।
आधा बीघा जमीन उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिन्हित
इसी तरह कंवरपुरा में भी आधा बीघा जमीन और उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिन्हित की गई। इसके अलावा श्मशान भूमि के लिए जमीन आवंटन करने का प्रस्ताव लिया गया। कोरोना कोर कमेटी के अध्यक्ष रामजी लाल मीणा द्वारा उपस्थित कोरम वार्ड के पंचो व नागरिकों को टीकाकरण व कोराना से बचाव के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर वार्ड में पंच दुर्गा लाल निराला, कार्यवाहक तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा सुरेश नारायण बैरवा, भूलेख अधिकारी श्यामलाल कंसोटिया सहित ग्राम पंचायत के कई वार्ड पंच मौजूद रहे।
केप्शन- शिवाड़ ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कोरोना आपातकालीन विशेष बैठक मे निर्णय लेते सरपंच व कोरम।