24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने दी बजट होटल की सौगात

रेलवे ने दी बजट होटल की सौगात

2 min read
Google source verification
patrika

रेलवे स्टेशन पर बजट होटल खोलने की योजना

सवाईमाधोपुर. जिला रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के चलते विश्व पटल पर एक खास पहचान रखता है। ऐसे में यहां स्थानीय रेलवे स्टेशन पर वर्ष भर देश विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। इसे देखते हुए अब रेलवे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बजट होटल खोलने की योजना बना रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से बजट होटल खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है। अब जल्द ही ये कवायद शुरू कर दी जाएगी।


सर्कुुलेंटिंग एरिया में होगा निर्माण : रेलवे अधिकारियों के अनुसार सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बजट होटल का निर्माण किया जाएगा। होटल का संचालन रेल लाइन डवलपमेंट अॅथोरिटी (आरएलएओ)की ओर से किया जाएगा।
करीब तीन करोड़ की आएगी लागत : रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बजट होलट के निर्माण में करीब तीन करोड़ की लागत आने की संभावना है। इसमें करीब दस कमरे बनाए जाएंगे। होटल का निर्माण सर्कुलेटिंग एरिया में किया जाएगा।


दस कमरे होंगे
रेलवे की ओर से बनाए जाने वाले बजट होटल में एसी व नॉन एसी मिलाकर कुल दस कमरे होंगे। इनका किराया। पांच सौ से हजार रु पए तक वसूल किया जाएगा। स्टेशन पर बजट होटल शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।


इनका कहना है...
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर बजट होटल खोलने की योजना है। इसके लिए जल्द ही आरएलएओ की टीम सवाईमाधोपुर आएगी।
विजय प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, कोटा।

ग्राम सभा में हुआ कार्यों का अनुमोदन

बाटोदा. जीवद ग्राम पंचायत में शुक्रवार को सरपंच मनोज मीना की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। पंचायत सचिव विमल कुमार ने बताया कि विकास अधिकारी घनश्याम मीना के निर्देश पर सामाजिक अंकेक्षण कराए जाने के लिए विशेष ग्राम सभा कर 30 सितम्बर 2017 तक कराए गए सभी प्रकार के कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण करवा कर अनुमोदन करवाया गया। सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 कार्य करवाए गए। इस मौके ग्राम पंचायत क्षेत्र के वार्ड पंच व ग्रामवासी एवं अंकेक्षण समिति के सदस्य मौजूद थे।
विधिक सेवा शिविर आज
सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय स्थित इन्दिरा मैदान अम्बेडकर सर्किल पर शनिवार सुबह 10 बजे विधिक सेवा शिविर का अयोजन किया जाएगा। शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस के.एस. झवेरी व विशिष्ट अतिथि जस्टिस दिनेश चन्द्र सोमानी होंगे। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एस.के. जैन मार्गदर्र्शन प्रदान करेंगे। जिला न्यायाधीश महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस इसमें मेडिकल बोर्ड होगा। महावीर विकलांग समिति जयपुर की ओर से मौके पर ही निशक्तजनों के लिए जयपुर फु ट तैयार तैयार किए जाएंगे। स्कूली छात्राओं को 11 स्कूटी और 21 लेपटॉप भी वितरित किए जाएंगे।
सवाईमाधोपुर. अभिभाषक संघ के तत्वावधान में शनिवार को सुबह दस बजे से इंदिरा मैदान में विधिक सेवा शिविर का आयोजन होगा। इसमें राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष व निरीक्षण नयाधिपति मौजूद रहेंगे। यह जानकारी अभिभाषक संघ के सचिव नेत्रबिंदु सिंह जादौन ने दी। आरएलएओ करेगी संचालन...