
Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं। राजनीतिक माहौल भी गरमाया हुआ है। राजनीतिक पार्टियां भी चुनावों में जीत को लेकर एडी चोटी का जोर लगाने में लगी हुई हैं। लेकिन बात की जाए चुनावी घोषणाओं की तो हर बार नेताओं की ओर से वादे किए जाते हैं। इनमें से कुछ घोषणाएं सिर्फ हवाई ही रह जाती हैं। इनमें से कुछ घोषणाएं जो वर्तमान सरकार की ओर से पूर्व बजट में जारी की गई थी। अब तक धरातल पर नहीं उतर सकी हैं। वहीं चुनाव के आते ही फिर वादों के नए सपने बुनने की तैयारी की जा रही है।
अब देखना यह है कि मतदाता इन वादों से कितना लुभाता है पेश है पुरानी घोषणाओं पर एक रिपोर्ट -
सवाईमाधोपुर विधानसभा: रोप-वे की नहीं बनी डीपीआर
मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 में सवाईमाधोपुर के लिए सबसे बड़ी घोषणा त्रिनेत्र गणेशजी मंदिर पर रोप-वे के लिए डीपीआर के रूप में की थी। लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक इस दिशा में कोई भी काम नहीं हो पाया है। गणेशजी जाने वाले श्रद्धालु आज भी रणथंभौर दुर्ग तक जंगल के रास्ते में दुर्गम चढ़ाई चढ़ते हैं। यहां आए दिन वन्यजीवों का विचरण बना रहता है। साथ ही इस मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण हर बुधवार को जाम लगता है। त्रिनेत्र गणेशजी का एकमात्र मंदिर सवाईमाधोपुर में होने के कारण देशभर के श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। ऐसे में यदि यहां रोप-वे का काम हो जाता है तो लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिल सकती है।
मोबाइल कैंसर डायग्नोस्टिक वैन की घोषणा पूरी नहीं हुई : पिछले साल के बजट में सवाईमाधोपुर में मोबाइल कैंसर डायग्नोस्टिक वैन की घोषणा की थीं, जो लोगों के लिए केवल दिखावा साबित हुई है। इस घोषणा के तहत कैंसर मरीजों की पहचान कर उन्हें उचित उपचार उपलब्ध करवाना था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया है।
नहीं बना सेंट्रल पार्क
पिछले बजट में रणथंभौर रोड पर राजीव गांधी सेंट्रल पार्क को लेकर घोषणा की गई थी, लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद अभी तक भी इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई भी काम जमीनी स्तर पर शुरू नहीं हो पाया है।
खंडार विधानसभा: झरेल पर नहीं बना पुल
बजट घोषणा 2021-22 में खातोली-सवाईमाधोपुर सडक़ पर झरेल के पास चंबल नदी पर 131 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण होना था। लेकिन यह कार्य अभी शुरू नहीं हुआ। यह रास्ता सवाईमाधोपुर से खातोली, इटावा, कोटा, बारां, मांगरोल को सीधा जोड़ता है। वर्तमान में चंबल नदी पर पूर्व से बनी रपट से लोग आवागमन करते हैं। बारिश में चंबल में पानी ज्यादा होने से रास्ता करीब चार महीने पूरी तरह से बंद रहता है।
रामेश्वरधाम सडक़ का काम अधूरा
बजट 2021-22 में खंडार-सवाईमाधोपुर सड़क से विख्यात तीर्थ स्थल त्रिवेणी संगम रामेश्वरधाम तक 19 किमी सड़क का निर्माण कार्य करवाने की घोषणा की गई, लेकिन कार्य की गति धीमी होने के चलते यह कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ। 24 अक्टूबर 2021 से यह निर्माण कार्य चल रहा है। यह पूरा कार्य 20 करोड़ की लागत से हो रहा है। खास बात यह है कि इसका निर्माण कार्य पूरा करने की निर्धारित समय सीमा 23 जनवरी 2023 थी, जो समाप्त हो चुकी है जबकि अभी इसका 70 प्रतिशत कार्य भी पूरा नहीं हुआ है। समय पर कार्य पूरा नहीं होने से क्षेत्र के ग्रामीणों एवं रामेश्वरधाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है।
फल सब्जी मंडी की घोषणा भी थोथी
उपखंड मुख्यालय पर फल सब्जी मंडी बनाने की घोषणा भी थोथी निकली है। फल सब्जी मंडी खंडार अध्यक्ष गोपाल माली ने बताया कि वर्ष 2022.23 में खंडार मुख्यालय पर फल सब्जी मंडी बनाने की घोषणा की थी। इसमें मंडी के लिए 5 बीघा जमीन आवंटन होना था। मगर आज तक भी ना तो जमीन का आवंटन हुआ और ना ही फल सब्जी मंडी बनी है।
बामनवास विधानसभा: एएसपी कार्यालय भी नहीं खुला
बजट 2021-22 में बामनवास में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोलने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक बामनवास में एएसपी कार्यालय नहीं खुला। उम्मीद थी कि एएसपी बैठने से पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी और अपराध नियंत्रण होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी प्रकार 2021-22 बजट में ही बामनवास में औद्योगिक क्षेत्र खोलने की घोषणा की गई थी। इससे लोगों को उम्मीद बंधी थी कि यहां उद्योगों का विकास होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा लेकिन यह नहीं हुआ।
गंगापुर सिटी विधानसभा: आरओबी की घोषणा अधूरी
बजट 2022-23 में गंगापुर को रामपुरा, कुडगांव, जीवली, छाण, छोटी उदेई, खिदरपुर, सोप होते हुए सिकंदरा रोड से जोडऩे के लिए हाईवे की घोषणा हुई थी। अभी तक इसका शिलान्यास ही हो पाया है, लोगों को अभी इस सडक़ के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
Published on:
26 Oct 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
