
Good News : अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। अयोध्या जाने के लिए रोडवेज बसों की सौगात मिलने से जिलेवासियों में भी खुशी छाई है। अयोध्या जाने के लिए रोडवेज बस सवाईमाधोपुर से भी जाएगी। इससे श्रद्धालु भगवान रामलला का दर्शन कर सकेंगे।
सुबह 10.45 पर बस रोडवेज डिपो पहुंचेगी। 15 मिनट डिपो पर ठहरने के बाद 11 बजे बस डिपो से रवाना होगी। रोडवेज बस दौसा, भरतपुर, आगरा, लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 5 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में बस रात साढ़े 12 बजे अयोध्या से रवाना होगी और सुबह सात बजे सवाईमाधोपुर डिपो पहुंचेगी।
बस का संचालन के लिए रोडवेज मुख्यालय ने पूरी तैयारी कर ली। इसको लेकर राज्य सरकार ने भी प्रदेश के सात संभागों में अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने का निर्णय किया है। इस दौरान 15 फरवरी से प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों से अयोध्या के लिए सीधा रोडवेज बस सुविधा शुरू होगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि सात संभाग मुख्यालयों जयपुर, भरतपुर,बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर,कोटा एवं अजमेर से अयोध्या के लिए एक्सप्रेस बस सेवा का प्रारम्भ 15 फरवरी से किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा प्रारम्भ कर दी गई है। यात्री ऑनलाइन आरक्षण सुविधा के लिए निगम की वेबसाईट पर जाकर टिकिट बुक कर बुकिंग काउन्टर से भी टिकिट ले सकते है।
सवाईमाधोपुर रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक गजानंद जांगिड़ ने बताया कि अयोध्या जाने वाली बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत किराए में छूट मिलेगी। यह छूट राजस्थान की सीमा तक लागू होगी। हालांकि किराया निर्धारण को लेकर उच्च स्तर पर अभी सूची तैयार की जा रही है।
Updated on:
14 Feb 2024 08:58 am
Published on:
14 Feb 2024 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
