
Rajasthan
Laptop Distribution : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आते ही सरकार ने वोटों के फेर में करोड़ों रुपए के मोबाइल फोन तो मुफ्त में खूब बांटे। पर पांच साल तक राज करने वाली राजस्थान सरकार ने होनहार विद्यार्थियों को लैपटॉप व टेबलेट वितरित नहीं किए। पहले लैपटॉप का वितरण किया जाना था। होनहार और मेधावी विद्यार्थी लैपटॉप इंतजार कर रहे कि कब उन्हें लैपटॉप व टेबलेट मिलेगा। पर समय गुजर गया, कुछ हाथ न लगा। पिछली भाजपा सरकार ने लैपटॉप की जगह टेबलेट का वितरण तय किया था। टेबलेट के साथ 3 वर्ष का इंटरनेट कनेक्शन भी दिया जाना है। लैपटॉप वितरण योजना शैक्षणिक सत्र 2013-14 में शुरू की गई थी। योजना के तहत राज्य स्तर पर कक्षा 8वीं, 10वीं, प्रवेशिका और 12वीं के सभी संकायों व वरिष्ठ उपाध्याय में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले राज्य स्तर पर प्रत्येक संकाय के 6-6 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना थी।
उच्च स्तर से कोई दिशा-निर्देश नहीं आया
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, सवाईमाधोपुर एजाज अली ने बताया कि, मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण के संबंध में अभी उच्च स्तर से कोई दिशा-निर्देश नहीं आए है। सरकार से कोई गाइडलाइन आएगी तब ही लैपटॉप वितरण संभव होगा।
यह भी पढ़ें - Video : भजनलाल सरकार का एक और बड़ा आदेश... बोर्ड, निगम, आयोग के मनोनयन खत्म!
वर्ष 2019 के बाद से बाड़मेर में भी नहीं मिला लैपटॉप-टेबलेट
राजस्थान के कई जिलों में यह ही हाल है। बाड़मेर के मेधावियों को वर्ष 2019 के बाद से लैपटॉप और टेबलेट नहीं मिले। विद्यार्थियों को इंतजार करते चार वर्ष बीत गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से अब तक प्रक्रिया भी शुरू नहीं की है। बताया जाता है कि अभी तक लैपटॉप और टेबलेट वितरण का कोई आंकड़ा शालादर्पण पर जारी नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें - राजस्थान माध्यमिक बोर्ड स्तरीय परीक्षाओं में बड़ा बदलाव, शिक्षा विभाग में चल रहीं हैं विशेष तैयारियां
Published on:
23 Dec 2023 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
