
स्कूल शिक्षा परिषद राजस्थान
सवाईमाधोपुर। प्रदेश की सरकारी स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रदर्शन के आधार पर जारी रैंक में सवाईमाधोपुर जिला पहले पायदान पर पहुंच गया है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की सितम्बर माह की रैकिंग जारी की गई है। इसमें सवाईमाधोपुर जिला पहले नम्बर पर पहुंच गया है, जबकि अगस्त माह में भी जिला दूसरे पायदान पर काबिज था।
स्कूल शिक्षा परिषद जिलों की रैंकिंग आधार शैक्षिक, नामांकन, सामुदायिक सहभागिता व आधारभूत सुविधाएं हैं। इनमें गत माह में कुल नामांकन के संदर्भ में विद्यार्थियों की औसत उपस्थिति का प्रतिशत, वर्तमान माह में विद्यार्थियों को पुस्तकालय की पुस्तकों का वितरण करने वाले विद्यालयों का प्रतिशत, बोर्ड परीक्षाओं में 4 या 5 स्टार रैटिंग प्राप्त करने वाले विद्यालयों का प्रतिशत, कुल नामांकन में प्रतिशत वृद्धि, 2 प्रतिशत वृद्धि पर 2 अंक।
इसी प्रकार 10 प्रतिशत या इससे अधिक प्रतिशत वृद्धि पर 10 अंक। जिले में उजियारी पंचायतों का प्रतिशत, विद्यार्थियों का प्रतिशत जिनका जनाधार प्रमाणीकरण हो गया है। ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से प्राप्त राशि पर आधारित अंक, पीटीएम में अभिभावकों की उपस्थिति, एसएमसी/एसडीएमसी बैठक आयोजित करने वाले विद्यालयों का प्रतिशत, आईसीटी लैब, स्मार्ट कक्षा-कक्ष युक्त विद्यालयों का प्रतिशत व खेल मैदान के आधार पर रैंक तय की जाती है।
Updated on:
21 Sept 2024 08:08 pm
Published on:
21 Sept 2024 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
