6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौए के पंखों से बनाएंगे डायग्राम व पेंटिंग्स, मैसूर की तर्ज पर होगी विकसित…

राजीव गांधी संग्रहालय में बनेगी गैलेरी, अब विद्यार्थी कौए के पंखों से डायग्राम बनाने की कला सीखेंगे।

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur Rajiv Gandhi Museum

Rajiv Gandhi Museum

सवाईमाधोपुर. रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक संग्रहालय में अब विद्यार्थी कौए के पंखों से डायग्राम बनाने की कला सीखेंगे। इसके लिए संग्रहालय में गैलेरी विकसित की जाएगी। संग्रहालय प्रशासन की ओर से इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।


स्थापना दिवस पर होगी शुरुआत
संग्रहालय प्रबंधन ने बताया कि संग्रहालय में इस नई आर्ट गैलेरी की शुरुआत संग्रहालय की पांचवीं वर्षगांठ पर एक मार्च को की जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है। यह आर्ट गैलेरी करीब सौ फीट लम्बी होगी।

मैसूर ही तर्ज पर होगी तैयार
संग्रहालय प्रबंधन ने बताया कि गैलेरी को मैसूर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। पूर्व में सीपीडब्ल्यूडी की ओर से मैसूर में संचालित संग्रहालय में भी इस तरह की गैलेरी विकसित की जा चुकी है।

यह है उद्देश्य
संग्रहालय में इस आर्ट गैलेरी को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य संग्रहालय में भ्रमण पर आने वाले देशी विदेशी पर्यटक व विद्यार्थियों को देश की पुरानी परम्पराओं व विधाओं के बारे मेें जानकारी देना है। संग्रहालय अधिकारियों ने बताया कि इससे पर्यटकों को देश की संस्कृति व कलाओं की जानकारी मिल सकेगी।

इस तरह होगा निर्माण
गैलेरी में परम्परागत तरीके से कौए के पंखों से तैयार की गई निब व कलम से पक्षियों व जानवरों की पेंटिंग्स तैयार की जाएगी। साथ ही विशेषज्ञों द्वारा संग्रहालय के भ्रमण पर आने वाले विद्यार्थियों को कौए के पंखों से निर्मित कलम से पेंटिंग बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दो लाख की आएगी लागत
गैलरी के लिए आवयश्क सामग्री मैसूर से ही मंगाई जा रही है। इसके लिए कैनवास व अन्य सामग्री में करीब दो लाख की लागत आएगी।

संग्रहालय में आर्ट गैलेरी विकसित की जा रही है। इसमें कौए के पंखों से पेंटिंग बनाने के गुर सीखाए जाएंगे। अभी इसकी तैयारी चल रही है।
मोहम्मद युनूस, प्रभारी, राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक संग्रहालय, सवाईमाधोपुर

लोकार्पण पट्टिका में पद लिखा गलत, बनी चर्चा का विषय
छाण. दुमोदा पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीणों की मांग पर किसान सेवा केन्द्र का संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने लोकार्पण किया। भवन निर्माण ग्राम पंचायत दुमोदा ने करवाया। समारोह में दीपा गुर्जर जिला परिषद सदस्य सवाईमाधोपुर एवं रामस्वरूप गुर्जर पंचायत समिति सदस्य खंडार बतौर अतिथि उपस्थित थे, लेकिन पंचायत प्रशासन ने बनवाई लोकार्पण पट्टिका में दीपा गुर्जर के नाम के आगे जिला परिषद की जगह पंचायत समिति सदस्य लिखा हुआ था। गलत पदनाम लिखी पट्टिका से किसान केन्द्र का लोकार्पण भी हो गया, लेकिन लोकार्पण समारोह में मौजूद किसी जनप्रतिनिधि शख्स का ध्यान उस गलत पदनाम पट्टिका पर नही गया। किसान सेवा केन्द्र का लोकार्पण हो जाने के बाद ग्रामीणों की नजर पट्टिका पड़ी। गलत पदनाम पट्टिका लगाने के बारे में दुमोदा सरपंच को सूचित किया।