
शाहपुरा के जंगल में फिर नजर आए पैंथर
सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर बाघ परियोजना के जंगल से निकलकर वन्यजीवों के आबादी क्षेत्र की ओर आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह एक पैंथर जंगल से निकलकर यहां जमूलखेडा में एक निर्माणाधीन होटल में घुस गया। ऐसे में इलाके में दहशत फैल गई।
आरओपीटी के क्षेत्रीय वनाधिकारी अश्वनी प्रताप सिंह ने बताया कि पैंथर के होटल में घुसने से होटल में काम कर रहे श्रमिकों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान पैंथर ने दो श्रमिकों पर हमला कर दिया। हालांकि गनीमत रही कि श्रमिकों को हल्की खरोंच आई और कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। पैंथर के होटल में घुसने से होटल में काम कर रहे श्रमिक होटल से बाहर भागे और लोगों ने इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
वन विभाग की टीम को भी इस होटल में पैंथर को रेस्क्यू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी और करीब ढाई घंटे की मेहनत के बाद वन विभाग को सफलता मिली। इस दौरान लैपर्ड ने रेस्क्यू टीम में शामिल होमगार्ड बुद्धिप्रकाश जैन पर भी हमला कर दिया। हमले में होमगार्ड के हाथ पर हल्की चोट आई।
वन विभाग की टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के बाद रणथम्भौर के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। वहीं दोनों घायल श्रमिकों को एक निजी अस्पताल व होमगार्ड को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Published on:
15 Jul 2025 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
