27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चने की खरीद के रजिस्ट्रेशन बंद

चने की खरीद के रजिस्ट्रेशन बंद

2 min read
Google source verification
की जा रही तुलाई।

समर्थन मूल्य पर की जा रही तुलाई।

बौंली. राजफेड क्रय विक्रय समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीद में क्रियान्वयन की विसंगतियों के कारण किसानों को पूरा लाभ नहीं मिल सका है। हाल ही में शुक्रवार को समर्थन मूल्य पर की जा रही चना खरीद के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए। इससे कई किसान माल बेचने से वंचित रह गए।
पूर्व में घोषित नहींकी तिथिमैनेजर वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि अभी भी किसान फसल की गिरदावरी करवाकर आ रहे हैं,

लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने के कारण उनका माल नहीं तोला जा सकेगा। समिति द्वारा तिथि की घोषणा न होने के कारण किसान असमंजस में रहे और गत कुछ समय से न्याय आपके द्वार शिविर में पटवारियों के व्यस्त रहने के कारण गिरदावरी नहीं करवा सके। रजिस्ट्रेशन बंद होने के कारण धरती पुत्रों को लगभग 800 रुपए प्रति क्विंंटल कम की दर से फसल बेचनी पड़ेगी।


पूर्व में भी तीन दिन के लिए चना खरीद के रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए थे, जिन्हें वापस चालू किया गया, लेकिन अब मानसून नजदीक होने के कारण रजिस्ट्रेशन चालू होने की संभावना नगण्य है। समिति द्वारा रजिस्ट्रेशन बंद करने की तिथि घोषित नहीं की गई थी।
वीरेन्द्र गुप्ता, प्रबंधक

उड़द के मुआवजे को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में सोमवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले उड़द की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर उपजिला कलक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान तहसील अध्यक्ष रामजी लाल मीना, संगठन मंत्री भरत लाल गोस्वामी आदि थे।


ऋण माफी शिविरों के कार्यक्रम में बदलाव
सवाईमाधोपुर. ऋण माफी शिविरों के कार्यक्रम मेंं बदलाव किया गया है। शिविर के नोडल अधिकारी ने बताया कि 11 जून को आयोजित होने वाला शिविर अब बौंली में अटल सेवा केन्द्र पर तथा मानटाउन के भगवतगढ़ समिति मुख्यालय पर 11 जून को आयोजित किया जाएगा।

पीसीसीएफ ने किया बाघों का दीदार
सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जीवी रेड्डी व हैड ऑफ फ ोरेस्ट फोर्स(हॉफ) चाल्र्स रंगा स्वामी ने शनिवार को रणथम्भौर भ्रमण किया। उन्होंनेक शाम की पारी में जोन छह में बाघ बाघिन के दीदार किए। वन अधिकारियों ने बताया कि वे यहां सीसीएफ कार्यालय में हुई वाइल्ड लाइफ स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक में भाग लेने आए थे। वन्य जीवों के संरक्षण, पेयजल प्रबंध पर चर्चा की गई।