19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

सायना नेहवाल को भायी रिद्धी की अठखेलियां

सुबह की पारी में किया पार्क भ्रमण

Google source verification

सवाईमाधोपुर.ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहलवाल ने अपने सवाईमाधोपुर दौरे के दौरान रविवार को सुबह की पारी में अपने पति पारूपल्ली कश्यप के साथ रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया। जानकारी के अनुसार भ्रमण के दौरान उन्हें रणथम्भौर के जोन तीन पर बाघिन टी-124 यानि रिद्धी के दीदार हुए। बाघिन की अठखेलियोंं को सायना ने कैमरे में कैद किया। गौरतलब है कि सायना ने शुक्रवार शाम की पारी में भी पार्क भ्रमण किया था। भ्रमण के दौरान उन्हें जोन चार पर बाघ टी-120 के दीदार हुए थे। गौरतलब है कि सायना को बैडमिंटन के साथ- साथ एडवेंचर गतिविधियों का भी खासा शौक है। गौरतलब है कि सायना नेहवाल गुरुवार रात को जयपुर से सड़क मार्ग से रणथम्भौर पहुंची थी और रणथम्भौर रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरी हुई है। उनका रविवार रात को रणथम्भौर से वापस जाने का कार्यक्रम बताया जा रहा है। हालांकि अब तक होटल प्रबंधन और वन विभाग की ओर से इस संबंध में पुष्टि नहीं की गई है।


विश्व की शीर्ष रैंकिंग में भी पहुंची
साइना नेहवाल भारतीय बैडमिेंटन जगत में एक अलग पहचान रखती है। उन्होंने 2015 में विश्व की नम्बर एक बैडमिंटन खिलाडी बनने का गौरव प्राप्त किया था। सायना नेहवाल अपने करियर में अब तक कुल 24 अन्तरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर चुकी है। सायना नेहवाल ने 2018 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप से शादी की थी। गौरतलब है कि सायना को बैडमिंटन के साथ- साथ एडवेंचर गतिविधियों का भी खासा शौक है। गत वर्ष अपने पिता के साथ केदारनाथ धाम भी गई थी और उन्होंने पिता के साथ वहां दर्शन भी किए थे।