सवाईमाधोपुर. Waterfalls in Sawai madhopur मानसून अपने चरम पर है और बारिश का दौर जारी है। जिला मुख्यालय पर रविवार को दिनभर उमस के बाद शाम चार बजे बदरा झूमकर बरसे। लोगों ने जमकर बारिश का लुत्फ लिया। पहाड़ों से फूट रहे झरनों से लेकर मकानों की छतों पर लोग मेघ मल्हार की ताल पर नाचते-गाते नजर आए। इधर, शहरों की सड़कों पर तेज गति से पानी बह निकला। गली-मोहल्लो व कच्चे रास्तों में जलभराव की समस्या हुई। जिले में सवाईमाधोपुर के मानटाउन क्षेत्र में सर्वाधिक 82 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
NEWS : चले झरने तो उमड़े लोग, देखें सवाईमाधोपुर में यह है पिकनिट स्पॉट
जिला मुख्यालय पर एक घंटे झमाझम
जिला मुख्यालय पर सुबह से दोपहर तक उमस का जोर रहा। इसके बाद मौसम का मिजाज बदला। अपराह्न तीन बजे बाद आसमान में घनघोर काली घटाए छा गईं। शहरवासी बारिश का इंतजार करते रहे। शाम चार बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई। बारिश का दौर पांच बजे तक चला।
पर्यटकों ने झरनों का उठाया लुत्फ
जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद अमरेश्वर महादेव मंदिर, सीतामाता मंदिर व जोजेश्वर आदि स्थानों पर बारिश के बाद झरने शुरू हो गए हैं। अवकाश के चलते शहरवासी व पर्यटक धार्मिक स्थलों पर घूमने निकले और बारिश में बहते झरनों के बीच नहाने का आनंद उठाया।
NEWS : सात दोस्तों के साथ सवाईमाधोपुर पिकनिक मनाने गया किशोर अमरेश्वर में डूबा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
कलक्टर-एसपी बंगला रोड तक तरबर
जिला मुख्यालय शाम को हुई बारिश से गली-मोहल्लो के अलावा कलक्टर-एसपी बंगला रोड तक तरबतर हो गए। स्थिति ये रही की यहां सड़क मार्ग मार्ग तलैया बना नजर आया। बारिश थमने के बाद वाहन चालक सड़क पर भरे पानी से गुजरते दिखे।
किसानों के चेहरे खिले
बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे। क्षेत्र में खरीफ की बाजरा, मक्का, ज्वार, तिल्ली आदि फसलों को लाभ मिला है। कृषि अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों हो रही बारिश से फसलों को नुकसान नहीं है। यदि आठ से दस दिन तक लगातार बारिश होती है, तो फसलों के गलने की आशंका रहेगी। इधर, झमाझम बारिश से नदी-नालों में पानी की अच्छी आवक हुई है।
जिले में बारिश पर एक नजर
केन्द्र बारिश
समा मानटाउन 82
समा तहसील 75
चौथकाबरवाड़ा 58
ढील बांध 39
भाड़ौती 25
मलारना डूंगर 12
खण्डार 7
बौंली 7
(स्त्रोत जिला कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम)