सवाईमाधोपुर. सालों के बाद शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में क्षतिग्रसत सड़कों की सुध आखिरकार ले ली गई है। दरअसल अब नगर परिषद की ओर से मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 19 लाख के बजट से पीजी कॉलेज में सड़कों की मरम्मत व निर्माण का कार्य किया जा रहा है। कॉलेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद की ओर से काम शुरू करा दिया गया है और जल्द कार्य पूरा भी हो जाएगा। नगर परिषद की ओर से कॉलेज में सड़क पर इंटर लॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है।
15 लाख का बजट सामग्री के लिए
कॉलेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज में सड़क निर्माण के लिए कुल 19 लाख का बजट जारी किया गया है। इसमें से 15 लाख का बजट निर्माण व सामग्री पर खर्च किया जाएगा और शेष चार लाख की राशि श्रमिकों व अन्य कार्मिकों के भुगतान पर खर्च की जाएगी।
सालों से उठ रही थी मांग
पीजी कॉलेज मेें क्षतिग्रस्त सड़क के कारण सालों से विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश में तो हालात और भी विकट हो जाते थे। इस संबंध में विद्यार्थियों की ओर से सड़क निर्माण की लगातार मांग की जा रही थी। पूर्व में कई बार छात्रसंघ पदाधिकारियों व छात्र नेताओं की ओर से कॉलेज में सड़क निर्माण की मांग को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन व जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपे जा चुके हैं।
इनका कहना है….
नगर परिषद की ओर से मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत कॉलेज में सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को सुविधा होगी।
– गोपाल सिंह, प्राचार्य, शहीद कैप्टनल रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय, सवाईमाधोपुर।