12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड के बदले नियम, अब इतने प्रतिशत से कम आए नम्बर तो होंगे फेल!

8वीं बोर्ड परीक्षा में 33 प्रतिशत से कम नम्बर आने पर अब विद्यार्थियों को फेल घोषित किया जाएगा। उन्हें फिर से आठवीं कक्षा में ही पढ़ना होगा। सरकार ने आठवीं बोर्ड परीक्षा के नियम में बदलाव कर यह व्यवस्था की है।

3 min read
Google source verification
photo_6235731381065987940_y.jpg

सवाईमाधोपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. 8वीं बोर्ड परीक्षा में 33 प्रतिशत से कम नम्बर आने पर अब विद्यार्थियों को फेल घोषित किया जाएगा। उन्हें फिर से आठवीं कक्षा में ही पढ़ना होगा। सरकार ने आठवीं बोर्ड परीक्षा के नियम में बदलाव कर यह व्यवस्था की है। ताकि विद्यार्थी व अभिभावक पढ़ाई के प्रति गंभीरता बरते और फेल होने की चिंता के चलते बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देंगे। इससे बच्चे व अभिभावक फेल न होने की मानसिकता से बाहर आएंगे। परीक्षा में बोर्ड की गरिमा बनी रहने से विद्यार्थी पढ़ाई के प्रति गंभीर होंगे। साथ ही उनका शैक्षणिक स्तर भी मजबूत होगा।

ई-ग्रेड वाले अगली कक्षा में नहीं होंगे क्रमोन्नत
आठवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा में 33 फीसदी से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को फेल घोषित किया जाएगा। ऐसे में इन्हें वापस आठवीं कक्षा में ही अध्ययन करना होगा। वहीं, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2019 (संशोधित) के तहत पिछले सत्र से आठवीं कक्षा में यह नया प्रावधान लागू कर दिया गया था। इस बार आठवीं कक्षा की पूरक परीक्षा में अनुत्तीर्ण यानी ई.ग्रेड प्राप्त विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में क्रमोन्नत नहीं किया जाएगा। हालांकि पांचवी कक्षा में अनुत्तीर्ण करने का प्रावधान नहीं है।

8वीं 5वीं की पूरक परीक्षाएं 10 को
शिक्षा विभाग ने 8वीं और 5वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की तैयारिया शुरू कर दी है। इन दोनों कक्षाओं की पूरक परीक्षाएं अगले सप्ताह 10 अगस्त से शुरू होंगी, जो 17 अगस्त तक जारी रहेंगी। हालांकि 5वीं की परीक्षाएं एक दिन पहले 16 अगस्त को ही खत्म हो जाएगी। वहीं 8वी की पूरक परीक्षा में राज्यभर से 69 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि पांचवी में 37 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

वर्ष 2020 को जारी हुआ था गजट नोटिफिकेशन
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को फेल नहीं करने का नियम है। हालांकि इसमें ग्रेडिंग सिस्टम निर्धारित किया हुआ है। आठवीं कक्षा के लिए अब नियम बदल गए हैं। केंद्र व राज्य सरकार का गजट नोटिफिकेशन के जरिए यह बदलाव किए हैं। 16 सितंबर 2020 को गजट नोटिफिकेशन जारी हुआ था जिसमें बताया था कि आठवीं में जब विद्यार्थी फेल भी हो सकेंगे। इस संबंध में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की थी। इसके अनुसार आठवीं कक्षा की मुख्य परीक्षा में यदि कोई विद्यार्थी पास नहीं होता है तो उसे सप्लीमेंट्री घोषित किए जाने का प्रावधान तय हुआ है। सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 60 दिन के भीतर होगा। इसमें फेल होने पर विद्यार्थी को कक्षा नवीं में दाखिला नहीं दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों को फिर से कक्षा आठवीं पढऩी होगी।

यह भी पढ़ें : बेटे की दोनों किडनी थी खराब, लाचार मां करती थी देखभाल, अब मदद को उमड़े भामाशाह

यह है ग्रेडिंग सिस्टम
कक्षा एक परीक्षा परिणाम में डिवीजन की बजाए ग्रेडिंग सिस्टम निर्धारित किया हुआ है। जिसके तत 86 से 100 प्रतिशत तक अंक आने पर अभ्यर्थियों को ए ग्रेड मिलती है। इसी तरह 71 से 85 प्रतिशत अंक पर बी ग्रेड, 51 से 70 प्रतिशत अंक लाने पर सी ग्रेड, 33 से 50 प्रतिशत तक लाने वाले स्टूडेंट्स को डी ग्रेड दिया जाता है। वहीं 33 प्रतिशत से कम पानी 0 से 32 प्रतिशत अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को ई.ग्रेड दी जाती है। जिनके अनुसार फेल घोषित किया जाएगा।

आठवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा में किसी विद्यार्थी के 33 प्रतिशत से कम अंक आते है तो उसे प्रावधान के तहत फेल घोषित किया जाएगा। 5वीं व आठवीं की पूरक परीक्षाएं 10 अगस्त से शुरू होगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सुनील वर्मा, उपाचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सवाईमाधोपुर।

यह भी पढ़ें : Rajasthan New Districts: एक-दो नहीं, 7 जिलों से सटा है राजस्थान का ये नया जिला, चार सांसद, 6 विधायक लिखेंगे विकास की इबारत


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग