सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर के आसामन में गुरुवार व शुक्रवार को शाम करीब सात से साढ़े सात बजे के आसपास एक अलग ही नजारा दिखाई दिया। उसे देखकर शहरवासी हैरत में पड़ गए। लोगों को आसमान में कई तारे जैसी छोटी-छोटी आकृतियां एक लाइन में चलती हुई दिखाई दी। दरअसल साढ़े सात बजे इलोन मस्क के छोड़े गए सैटेलाइट समूह दिखाई दिए थे। यह नजारा शेरपुर खिलचीपुर, खंडार, फलौदी सहित ज्यादातर जगह दिखाई दिया। उसे देखकर एक बार लोग हैरत में पड़ गए। इलोन मस्क के छोड़े गए सैलेलाइट समूह के बारे में पता लगने पर लोगों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया। खुले आसामन में सेटेलाइट को देखकर एक बार तो लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ और आम जन के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा।
सेलेलाइट के सोलर पैनल के कारण नजर आता है नजारा
एस्ट्रोडेन ऑबजरवेट्री कं पनी से जुड़े मोहम्मद शारिब, अभिषेक पाटीदार, हयात हुसैन आदि ने बताया कि ऐसा ही नजारा सात फरवरी को फिर से आसमान में नजर आएगा। एस्ट्रोनॉमर्स के अनुसार अनुसार सैटेलाइट पर सोलर पैनल लगे हुए है। जो स्पेस में सूर्य की रोशनी के कारण आसमान में चमकते हुए दिखाई देते है। जिसकी वजह से लोगों को यह नजारा देखने को मिला है। गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर के आसमान में इस तरह का नजारा देखने को मिल चुका है। पूर्व में 12 सितम्बर 2022 को भी शहर के आसमान में इलोन मस्क के छोड़े गए सैटेलाइट समूह दिखाई दिए थे। इन्हेंं लोगों ने खुली आंखों के साथ- साथ टेलीस्कोप से भी निहारा था।