7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाईमाधोपुर को शीघ्र मिलेगा बनास का पानी

सवाईमाधोपुर को शीघ्र मिलेगा बनास का पानी

2 min read
Google source verification
बनास का पानी मिलेगा

जिला मुख्यालय को शीघ्र ही बनास का पानी मिलेगा

जिला मुख्यालय को शीघ्र ही बनास का पानी मिलेगा। जलदाय विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। अब तक आधे से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। यह कार्य पूरा होने पर शहर में पानी की किल्लत नहीं रहेगी। अगले वर्ष जनवरी माह तक सवाईमाधोपुर को बनास का पानी मिलेगा।


कितना पानी मिलेगा
प्रतिदिन मिलेगा- 65 लाख लीटर
योजना के लिए बजट खर्च - 14 करोड़
पाइप की चौड़ाई- 400 एमएम


सकल दिगम्बर जैन समाज व चमत्कार प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान चरण छतरी मेले में उमड़े श्रद्धालु
सवाईमाधोपुर. सकल दिगम्बर जैन समाज व चमत्कार प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आलनपुर स्थित चमत्कारजी के उद्गम स्थल चरण छतरी के वार्षिक मेले का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र में स्थित जिनालयों में चमत्कारजी, सोलहकारण पर्व की पूजा की गई। चमत्कारजी मंदिर में जिनेन्द्र देव का अभिषेक, शांतिधारा के बाद भगवान आदिनाथ की प्रतिमा पर चमत्कारजी प्रबंध समिति के मंत्री नरेश बज द्वारा स्वर्णमयी छत्र स्थापित किए गए। मेले की शुरूआत दोपहर में भक्तामर विधानमंडल पूजन के साथ हुई। इसके बाद सुकुमालनंदी ने धर्मसभा में श्रावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नि:स्वार्थ भाव को हृदय में आत्मसात कर जीवन को धर्म के साथ जोडऩा चाहिए तभी मनुष्य जीवन सफल होगा। धर्मसभा का शुभारम्भ शिवाड़ के समाजसेवी माणकचन्द जैन द्वारा किया गया।

समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इन्द्र-इन्द्राणियों ने भक्तामर विधान मण्डल का पूजन कर मंडल पर 48 अर्घ समर्पित किए। सुधा संगीत मण्डली के गायक कलाकारों द्वारा एक से एक बढ़कर एक प्रस्तुत भजनों ने समां बांध दिया। इससे पूर्व मण्डल पर मंगल कलशों एवं मंगल दीपक की स्थापना की गई । इसके बाद इन्द्राणी के रूप में सिर पर कलश रखकर आलनपुर के चमत्कारजी मंदिर की परिक्रमा लगाते हुए कलशयात्रा निकाली। इसके बाद जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमा को कमलासन पर विराजमान कर स्वर्ण कलशों से जलाभिषेक किया और सामूहिक महाआरती की गई। इस दौरान चमत्कारजी प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश छाबड़ा, उपाध्यक्ष रमेशचन्द श्रीमाल भी थे।