28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

सुबह से देर शाम तक सावन की झड़ी, सर्द हवा ने छुड़ाई धूजणी

सुबह से शाम तक बारिश से सर्द बना रहा मौसम

Google source verification

सवाईमाधोपुर. शहर समेत जिले के ग्रामीण अंचलों में रविवार को एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया। सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हुई। ऐसे में सुबह से शाम तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। ऐसे में बारिश ने लोगों को ठंड का अहसास करवा दिया। शाम तक रिमझिम व तेज बारिश होती रही।
जिला मुख्यालय पर सुबह सात बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। करीब दस मिनट बाद बरसात ने गति पकड़ी और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ही दूर-दूर तक कोहरा नजर आया। इससे दृश्यता कम हो गई। वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। बारिश, कोहरा व बादल छाए रहने से सर्दी का असर बढ़ गया। बारिश के चलते सडक़ों पर पानी बह निकला। बारिश का असर आमजन पर भी नजर आया।
छाते लेकर व रेनकोट पहने आए नजर
सर्दी के मौसम में लोग छाते लेकर व रेनकोट पहनकर निकलते दिखाई दिए। मुख्य बाजार, जिला कलक्ट्रेट रोड, अम्बेडकर सर्किल, चौथकाबरवाड़ा बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैण्ड पर लोग बारिश से बचाव करते दिखे। आवाजाही के दौरान बारिश से बचने के लोगों लोगों ने छाते का सराहा लिया। कई लोगों को बारिश के कारण रास्ते में रुकना पड़ा।
शादी आयोजकों को उठानी पड़ी परेशानी
इधर, इन दिनों शादी-ब्याह का दौर भी चल रहा है। दिसम्बर के मध्य तक मांगलिक आयोजन होने वाले है। ऐसे सर्दी में हो रही बारिश से विवाह आयोजकों को परेशानी झेलनी पड़ी। शादीवाले घरों में परिजन व्यवस्थाओं को लेकर चिंतित दिखे। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की है। जिला मुख्यालय पर रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
तेज हवा से छूटी कंपकंपी
जिले में सुबह से शाम तक बारिश की झड़ी लगी रही। शहर में सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई बरसात का दौर शाम तक चलता रहा। लगातार मध्यम दर्जे की बरसात होने से शहर की सडक़ों पर जगह-जगह पानी जमा हो गया। दुपहिया वाहनों पर निकलने वाले वाहन चालक बारिश के बचने का जतन करते रहे। लगातार बारिश होने से मौसम में भी ठण्डक बढ़ गई है। सुबह से बारिश के साथ ठंडी हवा चलने से लोगों में कंपकंपी छुड़ा दी।