29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूली बच्चो ने मचाया धमाल, लगाई एक-दूसरे को गुलाल

-दिव्यांग बच्चों ने जमकर मनाया होली का त्योहार

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूली बच्चो ने मचाया धमाल, लगाई एक-दूसरे को गुलाल

सवाईमाधोपुर.आईएचएस कॉलोनी स्थित मुस्कान विशेष विद्यालय होली मनाते स्कूली बच्चे व स्टॉफ।

सवाईमाधोपुर. होली का त्योहार मनाने को लेकर हर कोई उत्साहित है। होली से दो दिन पहले शनिवार को स्कूलों में विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई।

जिला मुख्यालय पर आईएचएस कॉलोनी स्थित मुस्कान विशेष विद्यालय में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस दौरान शीतलामाता मन्दिर पार्क में होली खेली। संस्था सचिव अरविन्दसिंह चौहान ने बताया कि होली उत्सव के दौरान दिव्यांग बालक-बालिकाओं ने एक दूसरे को गुलाल एवं रंग लगाया। संस्था के विशेष शिक्षक अब्दुल कययूम, जितेश शर्मा, सर्वेश सिंह, विकास जांगिड़ एवं अभय त्रिवेदी आदि ने बच्चों को होलिका दहन को लेकर भक्त प्रहलाद की कहानी सुनाई। चाइल्ड लाइन टीम के मुकेश वर्मा, काउन्सलर लवली जैन, टीम मेम्बर मीना कुमारी ने बच्चों को त्योहार मनाने का महत्व बताया। शेल्टर होम स्टाफ अलकनन्दा त्रिवेदी, केयर , निशा त्रिवेदी, राहुल सिंह एवं अभिशेष सैनी ने बच्चों के रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ये रहेगा होलिका दहन का मुहुर्त
आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री ने बताया कि होली सोमवार को मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि होलिका दहन का शुभ मुहुर्त गोधूली बेला में शाम 6.30 से 6.50 बजे तक रहेगा तथा चर चौघडिय़ा मुहूर्त शाम 6. 38 से रात 8.10 बजे तक रहेगा। वहीं मंगलवार को धुलण्डी मनाई जाएगी।

होली त्योहार को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
सवाईमाधोपुर. जिले में 6 मार्च को होली एवं 7 मार्च को धुलण्डी का त्यौहार को सौहार्द पूर्ण मनाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी कर समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उनको अपन-अपने क्षेत्र के तहसीलदार व नायब तहसीलदार के साथ क्षेत्र की सम्पूर्ण गतिविधियों पर पूर्ण सतर्कता एवं निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। सभी किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना पर सतर्क रहते हुए जिला मजिस्ट्रेट को सूचित करेंगे।



Story Loader